महाप्रसादी या ड्यूटी चार्ट? भोपाल के अधिकारियों के लिए विचित्र आदेश.


Mahaprasadi or Duty Chart? Strange Order for Officers in Bhopal.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
PWD Bhopal’s official note caused a stir as officers were “informed” to attend a Mahaprasadi after a religious event. While the Chief Engineer calls it a personal letter, political parties see it as a breach of conduct, raising questions about priorities in government offices.
MP संवाद, भोपाल। लोक निर्माण विभाग (PWD) के चीफ़ इंजीनियर संजय मस्के का एक नोटशीट अब विवादों में है। यह नोटशीट पूरी तरह से सरकारी अंदाज़ में लिखा गया, जिसमें बाकायदा निर्देश की भाषा का उपयोग करते हुए कहा गया—
“भोपाल संभाग लोक निर्माण विभाग कार्यालय अंतर्गत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि भगवान सत्यनारायण की कथा उपरांत महाप्रसादी वितरण का कार्यक्रम दिनांक 5 सितम्बर को हस्ताक्षरकर्ता के शासकीय निवास CPC-1, चार इमली, भोपाल पर आयोजित है। दोपहर 1 बजे से महाप्रसादी वितरण का कार्यक्रम होगा, जिसमें समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को उपस्थित होकर महाप्रसादी का लाभ लेने हेतु सूचित किया जाता है।”
इस सरकारी अंदाज़ वाले पत्र में “सूचित किया जाता है” की भाषा से ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो कथा में न जाना कंडक्ट रूल का उल्लंघन हो और प्रसादी खाना ड्यूटी चार्ट का हिस्सा।
चीफ़ इंजीनियर की सफाई: “ये आदेश नहीं, व्यक्तिगत पत्र”
चीफ़ इंजीनियर संजय मस्के ने सफाई दी—
“ये आदेश नहीं है, न ही कोई आधिकारिक पत्र। यह मेरा व्यक्तिगत पत्र है… इसे डिस्पैच नहीं किया गया।”
उनका दावा है कि यह नोटशीट विभाग में जारी नहीं हुई, लेकिन अजीब तरह से जनता और व्हाट्सऐप ग्रुप्स तक जरूर पहुँच गई।