कटनी में नई जिम्मेदारी: पूर्णेश उइके की ताजपोशी पर संघ के पदाधिकारियों में हर्ष.
New Responsibility in Katni: Union Officials Rejoice at Purnesh Uikey’s Appointment.
Harishankar Parashar, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
In Katni, Purnesh Uikey has been appointed as the District President of the Gada Gondwana Conservation Union. His appointment was celebrated by union officials and members, who also discussed the upcoming 168th martyrdom day program of Raja Shankar Shah and Kunwar Raghunath Shah in Jabalpur.
MP संवाद, कटनी, 24 अगस्त 2025 – गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ ने संगठनात्मक विस्तार की दिशा में बड़ा निर्णय लिया है। जबलपुर के गोंडवाना चौक पर आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से पूर्णेश उइके को कटनी जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
पूर्णेश उइके बने जिला अध्यक्ष
पूर्णेश उइके वर्तमान में मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष और अज़ाक्स संघ कटनी के जिला महासचिव हैं। अब उन्हें गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ में जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। उनकी नियुक्ति पर संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया और शुभकामनाएँ दीं।
शंकर शाह–रघुनाथ शाह बलिदान दिवस की तैयारी
बैठक में आगामी 18 सितंबर को गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के 168वें बलिदान दिवस के आयोजन की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जुटे पदाधिकारी और सदस्य
बैठक में संघ के संभागीय अध्यक्ष किशोरीलाल भलावी के साथ उत्तम सिंह ताराम, नेम सिंह मरकाम, अजय झारिया, एड. बालकिशन चौधरी, राजेंद्र चौधरी, गया प्रसाद धुर्वे, अंजना इनवाती, दिशा इनवाती, धर्मेंद्र राज, सदानंद कोल, मनोज दहिया, मृत्युंजय सिंह धुर्वे, तेजभान सिंह, अभिषेक सिंह, सत्यव्रत कोल, मथुरा ठाकुर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।