MP संवाद एक्सक्लूसिव: कटनी में कैसे बदल रही है PMAY योजना की तस्वीर?
MP Samvad Exclusive: How is the PMAY Scheme Transforming Lives in Katni?
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Katni’s PMAY scheme transforms lives! 73 families get dream homes via lottery. Mayor Preeti Suri leads housing revolution. Exclusive ground report on how govt welfare reaches the poor.
कटनी में PMAY योजना ने बदली जिंदगियाँ! लाटरी से 73 परिवारों को मिले आवास। महापौर प्रीति सूरी के नेतृत्व में आवास क्रांति। गरीबों तक पहुँची सरकारी मदद की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट। #PMAY #कटनीविकास
MP संवाद, कटनी: सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं अब सिर्फ कागजों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि गरीबों के सपनों को साकार कर रही हैं। शुक्रवार को नगर निगम परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत आयोजित भव्य कार्यक्रम में 73 भाग्यशाली हितग्राहियों को उनके नए आवास का स्वप्निल चाबी सौंपी गई।
? “आज मेरे पास अपनी छत है!” – खुशी से झूम उठे हितग्राही
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए कहा, “यह योजना केवल घर नहीं दे रही, बल्कि गरीबों को नया जीवन और आत्मसम्मान दे रही है।”
? लाटरी से तय हुआ किस्मत का खेल!
लाटरी पद्धति से आवंटन प्रक्रिया में पहला घर श्रीमती अन्नू बर्मन, दूसरा अरुण कुमार कश्यप और तीसरा बेबी शुक्ला के नाम निकला। कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष शिब्बू और सुरेंद्र गुप्ता ने भी हितग्राहियों को बधाई दी।
? क्या है PMAY?
प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य 2024 तक सभी को घर उपलब्ध कराना है। कटनी में इसके तहत प्रेमनगर खिरहनी में बने आवासों का आवंटन किया गया।
? अगली लाटरी कब?
अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही और आवासों का आवंटन किया जाएगा। योजना से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए www.mpsamwad.com पर बने रहें!