cropped-mp-samwad-1.png

PM आवास योजना में रिश्वतखोरी, जनसुनवाई में बड़ा खुलासा – सचिव निलंबित.

0

In a significant move, Katni’s public hearing led to the suspension of a secretary involved in corruption related to PM Awas Yojana.

Katni public hearing, Secretary suspended for corruption in PM Awas Yojana

Katni public hearing reveals corruption in PM Awas Yojana; Secretary suspended for demanding bribes from villagers.

Corruption in PM Awas Yojana, Major Revelation in Public Hearing – Secretary Suspended.

Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

कटनी। जनसमस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई के तहत इस सप्ताह बरही में जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते ग्राम पंचायत भदौरा नंबर दो के सचिव पुष्पेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

भ्रष्टाचार के आरोप में सचिव निलंबित

ग्रामवासियों ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन भरने के एवज में सचिव पुष्पेंद्र सिंह ने प्रति व्यक्ति 1,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। जनसुनवाई के दौरान जब इस मामले की शिकायत सामने आई, तो कलेक्टर यादव ने तुरंत सचिव को स्पष्टीकरण के लिए बुलाया, लेकिन वह दो घंटे तक उपस्थित नहीं हुए। इस पर कलेक्टर ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए।

निलंबन की शर्तें

निलंबन अवधि में सचिव को जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा, और उनका मुख्यालय बड़वारा जनपद पंचायत कार्यालय निर्धारित किया गया है।

जनसुनवाई में 74 मामलों का त्वरित समाधान

इस जनसुनवाई में कुल 74 आवेदनों पर सुनवाई की गई, और कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

दिव्यांगजन के लिए कलेक्टर की संवेदनशील पहल

जनसुनवाई के दौरान ग्राम करौंदीकला के अस्थिबाधित दिव्यांग शिवप्रसाद पांडेय ने मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल की मांग की। इस पर कलेक्टर ने उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग को तुरंत ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। यह पहल प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाती है।

कलेक्टर की सक्रिय जनसुनवाई पहल

गौरतलब है कि कलेक्टर दिलीप कुमार यादव जिले की सभी तहसीलों और विकासखंडों में जाकर जनसुनवाई कर रहे हैं, जिससे लोगों की समस्याओं का तेजी से समाधान हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.