logo mp

CMO पर रिश्वत मांगने का आरोप, कर्मचारी 30 हजार लेते रंगे हाथ पकड़े.

0
Lokayukta police arrest Pichore Nagar Parishad employees taking bribe, CMO accused of demanding one lakh in printer tender scam

CMO Accused of Demanding Lakhs in Bribe, Employee Caught Red-Handed Taking ₹30,000.

Special Correspondent, Shivpuri, MP Samwad.

Lokayukta police arrested two employees of Pichore Nagar Parishad red-handed while accepting ₹30,000 bribe linked to a printer tender scam. Allegations also surfaced against the CMO for demanding ₹1 lakh bribe. Lokayukta confirmed the complaint and is investigating further, exposing deep-rooted corruption in the municipal body.

MP संवाद, शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील के नगर परिषद में लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने रंगे हाथों दो कर्मचारियों को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। वहीं, नगर परिषद पिछोर के सीएमओ पर एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामला प्रिंटर टेंडर भुगतान से जुड़ा बताया जा रहा है।


टेंडर से शुरू हुआ रिश्वत खेल

शिकायत के अनुसार, तीन महीने पहले नगर परिषद में कंप्यूटर प्रिंटर का टेंडर पास हुआ था। उपकरण लगाने के बाद ₹4.77 लाख का बिल भुगतान होना था। इसके एवज में सीएमओ ने 22% यानी 1 लाख रुपये रिश्वत की मांग की। बाद में लेखपाल ने सौदा घटाकर 15% यानी 60 हजार रुपये तय किया। गुरुवार को पकड़े गए 30 हजार रुपये इसी सौदे का हिस्सा थे।


ऑपरेशन लोकायुक्त – मौके पर गिरफ़्तारी

लोकायुक्त पुलिस को शिकायत 1 सितंबर को मिली थी। जांच के बाद योजना बनाई गई। जैसे ही फरियादी ने लेखपाल के कहने पर टाइमकीपर रामबाबू त्रिपाठी को पैसे दिए, टीम ने दोनों कर्मचारियों को मौके पर रंगे हाथों दबोच लिया।


सीएमओ का बचाव और जांच जारी

नगर परिषद सीएमओ ने आरोपों से इंकार किया और कहा कि—

  • टेंडर पूरी तरह ऑनलाइन हुआ
  • ठेकेदार से कोई निजी बातचीत नहीं हुई।
  • मेरे कैबिन में वॉयस वाले सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनसे जांच हो सकती है।

लोकायुक्त पुलिस का कहना है कि शिकायत की पूरी प्रमाणिकता की जांच की गई है। अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.