शिक्षा विभाग की मिलीभगत या लापरवाही? पर्ल वैली स्कूल पर सवालों की बौछार.


Collusion or Negligence of Education Department? Questions Rain Down on Pearl Valley School.
Rakesh Bramhe, Special Correspondent, Seoni, MP Samwad.
In Bargarh, parents accuse Pearl Valley English Medium School of looting through arbitrary fees despite poor facilities. Children are forced to sit on the ground due to lack of infrastructure. Allegations point to negligence and collusion of education officials, raising serious questions on the future of students.
MP संवाद, सिवनी, बरघाट मुख्यालय से 4 किमी दूर खारी स्थित पर्ल वैली इंग्लिश मीडियम स्कूल की हकीकत चौंकाने वाली है। केजी-1 से कक्षा 8वीं तक चलने वाले इस स्कूल में बच्चों को क्लासरूम के बजाय बाहर हॉल में ज़मीन पर चटाई बिछाकर पढ़ाया जा रहा है।
मान्यता के नाम पर खिलवाड़
शर्तों और नियमों के आधार पर दी गई सरकारी मान्यता का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। सुविधाओं के नाम पर शून्य इंतज़ाम के बावजूद स्कूल को मान्यता मिली हुई है, जो शिक्षा विभाग की मिलीभगत पर गंभीर सवाल उठाता है।
अभिभावकों से लूट – मनमानी फीस वसूली
स्कूल संचालक इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई के नाम पर मनमाने तरीके से मोटी फीस वसूल रहे हैं। अभिभावकों को गुमराह कर सुविधा के नाम पर ठगा जा रहा है।
शिक्षा विभाग की चुप्पी पर सवाल
बरघाट बीआरसी और शिक्षा विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले में आंख मूंदे बैठे हैं। नियम विरुद्ध तरीके से चल रहे इस स्कूल को रोकने के बजाय अधिकारियों की चुप्पी मिलीभगत को उजागर करती है।
भविष्य के साथ खिलवाड़
पर्ल वैली स्कूल बच्चों को न केवल बुनियादी सुविधाओं से वंचित कर रहा है बल्कि उनके भविष्य के साथ भी खुला खिलवाड़ हो रहा है। शिक्षा विभाग की अनदेखी ने इस अव्यवस्था को और गहरा दिया है।