logo mp

ग्रामीणों की जीवनरेखा टूटी: घटिया निर्माण से ढही पुलिया.

0
पानसेमल की ग्राम पंचायत निहाली में 15 लाख रुपये की लागत से बनी पुलिया मात्र दो माह में ढह गई। घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार का यह नमूना ग्रामीणों के लिए संकट बन गया है। 100 से अधिक ग्रामीण अब उफनते नाले को पार करने को मजबूर हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

The lifeline of villagers broken: Culvert collapsed due to poor construction.

Special Correspondent, Barwani, MP Samwad.

A culvert built at a cost of ₹15 lakh in Pansemal’s Nihali village collapsed within just two months, exposing corruption and poor construction quality. Over 100 villagers are now forced to risk their lives crossing a swollen stream daily. Locals blame negligence by officials and demand strict administrative action.

MP संवाद, बड़वानी जिले की पानसेमल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत निहाली के पांजरिया फलिया में 15 लाख रुपये की लागत से बनी पुलिया मात्र दो माह में ही ढह गई। यह पुलिया करीब 25 घरों के 100 से अधिक ग्रामीणों के लिए जीवन रेखा थी। अब ग्रामीणों को उफनते नाले को जोखिम भरे रास्ते से पार करना पड़ रहा है।

घटिया निर्माण सामग्री का आरोप

ग्रामीण ने बताया कि पुलिया निर्माण के दौरान ही घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था। इसकी शिकायत उन्होंने 15 दिन पहले बड़वानी कलेक्टर कार्यालय में की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और सचिव की मनमानी से न केवल सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ, बल्कि उनकी रोजमर्रा की आवाजाही भी ठप हो गई।

प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

ग्रामीण ने कहा कि पुलिया सही तरीके से बनाई जाती तो आज यह स्थिति नहीं आती। अब उन्हें मजबूरन जान जोखिम में डालकर रास्ता तय करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल जांच और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.