cropped-mp-samwad-1.png

5 साल पहले कांग्रेस ने बनाई नींव, अब भाजपा कर रही गृह प्रवेश: उमंग सिंघार.

0
Umang Singhar slams BJP in Bhopal all-party meeting on OBC reservation

Congress laid the foundation 5 years ago, now BJP is doing the housewarming: Umang Singhar.

Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

After the all-party meeting on OBC reservation in Bhopal, Leader of Opposition Umang Singhar said Congress laid the foundation 5 years ago, but BJP is now claiming credit. He accused BJP of neglecting backward classes and delaying the issue, stressing that the Supreme Court hearing will reveal the government’s true intentions.

MP संवाद, भोपाल। प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “देर आए दुरुस्त आए, आखिरकार सरकार ने अपनी गलती मानी और सुधार की कोशिश की।”


भाजपा पर पिछड़ों की अनदेखी का आरोप

सिंघार ने आरोप लगाया कि भाजपा हमेशा पिछड़े वर्गों के मुद्दों से पीछे रही है। उन्होंने कहा, “बैठक बुलाने में पूरे दो साल लगा दिए। उस दौरान शिवराज सिंह चौहान खुद पिछड़े वर्ग से थे, लेकिन उन्होंने भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया।”


सुप्रीम कोर्ट में होगी निर्णायक सुनवाई

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि अब सुप्रीम कोर्ट में दोनों पक्षों के वकील मिलकर अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि 5 साल पहले कांग्रेस ने पिछड़ों के अधिकारों की नींव रखी थी और अब भाजपा उसी पर “गृह प्रवेश” करने की कोशिश कर रही है।


भाजपा पर श्रेय लेने का खेल खेलने का आरोप

सिंघार ने कहा कि भाजपा ने यह बैठक केवल श्रेय लेने के लिए बुलाई है। “गणेश चतुर्थी के दिन भगवान ने भाजपा को सद्बुद्धि दी, इसके लिए धन्यवाद, लेकिन असली परीक्षा सुप्रीम कोर्ट में होगी जहां सब सच्चाई सामने आएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.