NSUI नेता अमन पटवारी पर कॉलेज में तोड़फोड़ का आरोप, पुलिस जांच में जुटी.
NSUI leader Aman Patwari accused of vandalism in college, police launch investigation.
Special Correspondent, Indore, MP Samwad.
NSUI leader Aman Patwari and associates created chaos at Indore’s Atal Bihari Vajpayee Government Arts & Commerce College by vandalizing property amid protests. Police have registered a case and are investigating the incident, signaling strict action against those damaging public assets.
MP संवाद, इंदौर: अटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में हंगामा और तोड़फोड़ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एनएसयूआई नेता अमन पटवारी और उनके साथियों ने कॉलेज प्रशासन की अव्यवस्थाओं के खिलाफ विरोध जताने के दौरान परिसर में तोड़फोड़ कर दी।
जानकारी के अनुसार, अमन पटवारी एवं अन्य छात्र कॉलेज की समस्याओं को लेकर प्राचार्य से मिलने आए थे। बातचीत में विवाद होने पर उन्होंने लोहे की रॉड से खिड़कियों के कांच, दरवाजे तथा प्राचार्य कक्ष को नुकसान पहुंचाया। प्राचार्य कक्ष के बाहर भी तोड़फोड़ हुई।
घटना की सूचना मिलते ही भंवरकुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अमन पटवारी समेत अन्य छात्रों के खिलाफ शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। एसीपी विजय चौधरी ने बताया कि पुलिस जांच में लगी है और कॉलेज प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।