cropped-mp-samwad-1.png

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लापरवाही पर कलेक्टर की नजर.

0

Collector Somesh Mishra flagged quality concerns in the Jantipur-Kondra road under PM Gramin Sadak Yojana, ordering an inquiry

Collector inspecting the substandard Jantipur-Kondra road under PM Gramin Sadak Yojana

Collector inspects the Jantipur-Kondra road under PM Gramin Sadak Yojana for quality issues.

Collector Takes Note of Negligence in Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana.

Special Correspondent, Mandla, MP Samwad.

मंडला। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने सोमवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जंतीपुर से कोंड्रा मार्ग का निरीक्षण किया। यह मार्ग 1.6 किलोमीटर लंबा है और इसकी लागत 88 लाख 36 हजार रुपये है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्माण कार्य को गुणवत्ताहीन पाया। उन्होंने मार्ग में जगह-जगह गड्ढे और ऊबड़-खाबड़ सतह की स्थिति देखकर गंभीरता जताई।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जांच टीम निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। यह कदम निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने और सार्वजनिक धन का सही उपयोग सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, प्रभारी तहसीलदार श्री हिमांशु भलावी सहित कई विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.