स्वास्थ्य विभाग की टीम की जान पर बनी आफत, तेज बहाव में फंसी बोलेरो.


Health Department Team Faces Danger, Bolero Trapped in Strong Water Current.
Special Correspondent, Neemuch, MP Samwad.
In Neemuch, a health department team narrowly escaped death when their Bolero was swept away by the strong current of the Gunjali river. The vehicle got stuck near palm trees, and alert villagers rescued all three occupants safely. Heavy rains have raised river levels, creating dangerous situations across the district.
MP संवाद, नीमच जिले समेत कई इलाकों में लगातार बारिश से नदी-नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। रतनगढ़ इलाके में गुंजाली नदी का पानी पुल के ऊपर से तेज बहाव के साथ बह रहा था। इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग की बोलेरो गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।
पानी में बह गई बोलेरो
जानकारी के मुताबिक, रतनगढ़ से करीब 9 किलोमीटर दूर सांडा माताजी के पास गुंजाली नदी के पुल को पार करने की कोशिश में बोलेरो गाड़ी बहाव में फंस गई। गाड़ी में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, एक चिकित्सक और ड्राइवर सवार थे।
ग्रामीणों की सूझबूझ से बची जान
तेज बहाव में गाड़ी बहते हुए खजूर के पेड़ों में अटक गई। तभी मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाई और गाड़ी में फंसे तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बाद में ग्रामीणों की मदद से बोलेरो को भी नदी से बाहर खींच लिया गया।
मौत के मुहाने से लौटे अफसर
गाड़ी में सवार स्वास्थ्य विभाग जावद के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजेश मीणा, चिकित्सक डॉ. मोहन मुजाल्दे और गाड़ी चालक बाल-बाल बचे। ग्रामीणों की तत्परता ने बड़ा हादसा टाल दिया, वरना मामला जानलेवा साबित हो सकता था।