cropped-mp-samwad-1.png

बोरिंग माफिया: प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा अवैध जल दोहन.

0

Groundwater robbery exposed: How Narsinghpur’s water mafia operates with official complicity

Illegal boring machine operating in Narsinghpur village despite government ban, showing water crisis situation.

Exclusive: Illegal groundwater extraction continues unabated in Narsinghpur despite strict prohibitions

Boring Mafia: Illegal Water Extraction Thrives with Administrative Collusion.

Rajneesh Kumar Kaurav, Special Correspondent, Narsinghpur, MP Samwad.

नरसिंहपुर में पानी का संकट गहराया! प्रतिबंध के बावजूद जारी अवैध बोरिंग, अधिकारी बने रहे मौन। भूजल स्तर गिरने से आक्रोश। कलेक्टर कब करेंगे कार्रवाई?

MP संवाद, गाडरवारा (नरसिंहपुर)। जिले में पानी का संकट गहराता जा रहा है, लेकिन अवैध बोरिंग माफिया अपना कारोबार बदस्तूर जारी रखे हुए है। हैरानी की बात यह है कि प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से यह सब हो रहा है।

कलेक्टर के आदेश की धज्जियां
जिला कलेक्टर द्वारा सूखे की स्थिति को देखते हुए बोरिंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन गाडरवारा तहसील के ग्रामीण इलाकों में रात-दिन अवैध बोरिंग मशीनें गड़गड़ाहट करती नजर आती हैं।

कैसे चल रहा है धंधा?
स्थानीय सूत्रों के अनुसार:

  • बोरिंग माफिया ने निचले स्तर के अधिकारियों को मोटी रकम देकर खरीद लिया है
  • चौकी प्रभारी से लेकर तहसीलदार तक सभी इसकी जानकारी होने के बावजूद चुप्पी साधे हुए हैं
  • शिकायत करने वालों को धमकाया जा रहा है

प्रशासन कब करेगा कार्रवाई?
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन हर बार फाइलें ही घूमती रह गईं। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या उच्च स्तर पर हस्तक्षेप होगा या पानी की यह लूट जारी रहेगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.