नारा लोकेश की एंट्री से उपराष्ट्रपति चुनाव में बदले समीकरण.


Nara Lokesh’s Entry Changes Equations in Vice Presidential Election.
Harishankar Parashar, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Just before the Vice Presidential election, PM Modi’s closed-door meeting with Nara Lokesh has stirred political debates. With fears of cross-voting among TDP MPs, Lokesh’s role emerges as a potential gamechanger. NDA faces rising tensions as shifting equations and secret strategies redefine the upcoming political battle.
MP संवाद, भोपाल, उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले दिल्ली की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नायडू के बेटे और टीडीपी नेता नारा लोकेश को अपने निवास पर बुलाकर वन-टू-वन मुलाकात की। इस गोपनीय बैठक ने राजनीतिक गलियारों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है।
गुप्त वोटिंग और क्रॉस वोटिंग का डर
सूत्रों के अनुसार, मोदी सरकार को टीडीपी के 18 सांसदों पर भरोसा नहीं है। उपराष्ट्रपति चुनाव में गुप्त मतदान के चलते क्रॉस वोटिंग की आशंका ने सरकार की नींद उड़ा दी है। इसी वजह से टीडीपी नेतृत्व से सीधी बातचीत की गई।
धनखड़ की कुर्सी हिली.
खबरें हैं कि हाल ही में नारा लोकेश की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात ने हालात और बिगाड़ दिए। इस बैठक की जानकारी मोदी-शाह तक पहुंचते ही एनडीए खेमे में मतभेद और संशय गहराए। शाह ने सांसदों की गतिविधियों पर सीधी निगरानी बढ़ा दी है।
जानकार मानते हैं कि इस मुलाकात ने धनखड़ की कुर्सी तक हिला दी है।
आंध्र की राजनीति से दिल्ली में बढ़ा दबाव
नायडू का बेटा नारा लोकेश पहले से ही आंध्र प्रदेश की राजनीति में किंगमेकर माने जाते हैं। अब दिल्ली में उनकी बढ़ती सक्रियता को मोदी सरकार के लिए सीधी राजनीतिक चेतावनी माना जा रहा है।
चुनाव से पहले नए खेल की शुरुआत
स्पष्ट है कि उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले की इन गुप्त मुलाकातों ने नए राजनीतिक खेल की शुरुआत कर दी है। वोटिंग पैटर्न पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और आने वाले कुछ दिन देश की सियासत में बड़े बदलाव ला सकते हैं।