logo mp

खेल या घोटाला? नांदपुर वॉलीबॉल ग्राउंड निर्माण में अनियमितता का आरोप.

0

ग्राम पंचायत नांदपुर में वॉलीबॉल ग्राउंड निर्माण को लेकर बड़ा विवाद, खिलाड़ियों ने सचिव पर भ्रष्टाचार और अभद्र व्यवहार के आरोप लगाए।

नांदपुर ग्राम पंचायत में वॉलीबॉल ग्राउंड निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर ज्ञापन सौंपते खिलाड़ी।

विधायक निधि से स्वीकृत वॉलीबॉल ग्राउंड निर्माण में गड़बड़ी का आरोप, खिलाड़ियों ने सौंपा ज्ञापन।

Sport or Scam? Allegations of Irregularities in Nandpur Volleyball Ground Construction.

Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

आमला, 27 फरवरी 2025: ग्रामों में युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि लगातार प्रयासरत हैं। खिलाड़ियों की मांग के अनुसार खेल मैदानों के विस्तार के लिए निधि से राशि स्वीकृत की जाती रही है। लेकिन, ग्राम पंचायत नांदपुर में वॉलीबॉल ग्राउंड निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं, जिससे युवा खिलाड़ियों में गहरा आक्रोश है।

खिलाड़ियों का आरोप:
खिलाड़ियों का कहना है कि विधायक निधि से स्वीकृत लाखों रुपये की राशि से बनाए जा रहे वॉलीबॉल ग्राउंड में सरपंच और सचिव की मिलीभगत से भ्रष्टाचार हुआ है। जब खिलाड़ियों ने निर्माण कार्य की जानकारी मांगी तो सचिव ने अभद्र व्यवहार किया और संतोषजनक जवाब देने से बचते रहे।

खिलाड़ियों ने सौंपा ज्ञापन

एनवाईके वॉलीबॉल स्पोर्ट्स क्लब नांदपुर के खिलाड़ियों ने निर्माण कार्य अधूरा होने के बावजूद स्वीकृत राशि का पूरा भुगतान किए जाने पर आपत्ति जताई। जानकारी के लिए जब खिलाड़ी ग्राम पंचायत पहुंचे, तो सचिव ने गोलमोल जवाब दिया और अभद्र व्यवहार किया

इस मामले में खिलाड़ियों ने बीपीओ संजय सावारकर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी बैतूल और एसडीएम शैलेन्द्र बडोनिया के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने इस प्रकरण की जांच कर सचिव पर उचित कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित खिलाड़ी:
शिव प्रसाद चौहान, दीपांशु राठौर, प्रिंस चौहान, तुषार डाडारिया, शुभम राठौर, विदित सोनपुरे, रौनक चौहान, हिमांशु राठौर, प्रवीण दुर्गेश राठौर, गुलशन रहड़वे, गुलशन पटवारी, रितेश चौहान, कृष्ण सोनपुरे, गोविंद चौधरी आदि मौजूद रहे।

प्रशासन की प्रतिक्रिया:

🔹 संजीत श्रीवास्तव (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत आमला): “ग्राम पंचायत नांदपुर का शिकायती ज्ञापन प्राप्त हुआ है, जांच करवाई जाएगी।”
🔹 सुमेर सिंह बघेल (सचिव, ग्राम पंचायत नांदपुर): “वॉलीबॉल ग्राउंड का निर्माण कार्य वर्तमान में प्रगति पर है।”

मुख्य बिंदु:

✅ विधायक निधि से स्वीकृत राशि से वॉलीबॉल ग्राउंड निर्माण में अनियमितता का आरोप
✅ जानकारी मांगने पर सचिव द्वारा अभद्र व्यवहार
✅ खिलाड़ियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, निष्पक्ष जांच की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.