logo mp

Name changed of Talkatora Stadium प्रवेश वर्मा ने किया ऐलान

0
Name changed of Talkatora Stadium will be changed, Pravesh Verma announced by Delhi predicting victory in Delhi

Name changed of Talkatora Stadium will be changed, Pravesh Verma announced by Delhi predicting victory in Delhi

Name changed of Talkatora Stadium will be changed, Pravesh Verma announced by Delhi predicting victory in Delhi

Delhi Elections 2025: दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदल दिया जाएगा. Name changed of Talkatora Stadium नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने इसको लेकर ऐलान कर दिया है. उन्होंने दावा किया है कि आठ फरवरी को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.

बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि दिल्ली में आठ फरवरी को हमारी सरकार बनेगी. उसके बाद नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (NDMC) की पहली बैठक में ही हम तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदल देंगे. तालकटोरा स्टेडियम का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रख दिया जाएगा.

प्रवेश शर्मा ने कहा, “नई दिल्ली में एक बड़ा स्टेडियम है- तालकटोरा, मुगलों के समय में एक बड़ा स्विमिंग पूल हुआ करता था जो कटोरा के शेप में होता था. इसलिए उसे तालकटोरा कहने लगे थे. आज बड़ी घोषणा यह करने जा रहा हूं कि 8 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी का कमल खिलेगा. सरकार बनने के बाद एनडीएमसी काउंसिल की पहली मीटिंग में तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलकर भगवान महर्षि बाल्मीकि के नाम पर रखा जाएगा.”

जब प्रवेश वर्मा ने यह घोषणा की, उनके साथ एनडीएमसी के कॉउंसिल मेंबर वाल्मीकि समाज के अनिल वाल्मीकि बैठे हुए थे. उन्होंने कहा, “वाल्मीकि समाज एक पिछड़ा हुआ समाज है, अनुसूचित जाति का समाज है, जब तक अनुसूचित को आगे नहीं लेकर आएंगे देश आगे नहीं बढ़ेगा.”

अरविंद केजरीवाल के बयान पर प्रवेश वर्मा ने कहा कि वो चाहे मुझे गुंडा कहें, महिलाओं का सम्मान करने से रोकें, कब तक रोकेंगे? वह चुनाव हार रहे हैं. नई दिल्ली में भी कमल खिलेगा और दिल्ली में भी हम सरकार बनाएंगे. जब वह गुंडा कह रहे हैं तो वाल्मीकि समाज ने पंचायत करके आम आदमी पार्टी का बहिष्कार किया, केजरीवाल वाल्मीकि समाज को गुंडा कहते हैं जो समाज उनको पहले सपोर्ट करता था उनको यहां से इलेक्शन जिताया था. जिस समाज की वजह से अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने तीन-तीन बार. वाल्मीकि समाज को गुंडा कहते हैं, क्रिमिनल कहते हैं यह बहुत दुर्भाग्य की बात है. पहले फायदा उठाना उनको गुंडा कहना, क्रिमिनल कहना इसीलिए पूरे वाल्मीकि समाज ने उनका बहिष्कार किया है.

केजरीवाल और संदीप दीक्षित से मुकाबला

बता दें कि प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने नई दिल्ली सीट से उतारा है. इसी सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं. जबकि कांग्रेस की ओर पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ताल ठोंक रहे हैं. इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय बनता हुआ दिखाई दे रहा है. इस बार के चुनाव में नई दिल्ली सीट पर सबकी नजर है क्योंकि ये वही सीट पर जिस पर बीते तीन चुनावों से अरविंद केजरीवाल लगातार चुनाव जीत रहे हैं. इसके अलावा एक और तथ्य है कि इस सीट से जिस पार्टी का कैंडिजडेट चुनाव जीतता है, उसी की सरकार दिल्ली में बनती है.

Read more: https://mpsamwad.com/tax-relief-employment-growth-digital-india-budget-2025/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.