logo mp

पहली बारिश में बह गया सिस्टम! 26 लाख का अमृत सरोवर बना भ्रष्टाचार की मिसाल.

0
mpsamwad.com Nainpur Sarovar Collapse

System Washed Away in First Rain! ₹26 Lakh Amrit Sarovar Becomes a Symbol of Corruption.

Special Correspondent, Mandla, MP Samwad.

The newly constructed Amrit Sarovar in Nainpur, built at a cost of ₹26 lakh, collapsed in the first rain, exposing poor construction quality and corruption. The ambitious water conservation initiative turned into a symbol of negligence, raising serious questions about the contractor and municipal accountability.

मंडला, नैनपुर नगर के वार्ड नंबर 7 स्थित फिल्टर प्लांट के पास 6 माह पूर्व 26 लाख रुपये की लागत से निर्मित अमृत सरोवर की बाउंड्री वॉल पहली ही बारिश नहीं झेल पाई और ढह गई। यह निर्माण कार्य नगरपालिका द्वारा अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत कराया गया था, लेकिन निर्माण की गुणवत्ता पर अब गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिसके चलते हल्की प्री-मानसून बारिश में ही दीवार गिर गई। इससे साफ है कि निर्माण कार्य में नियमों और गुणवत्ता मानकों की अनदेखी की गई।

गौरतलब है कि अमृत सरोवर योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य जल संरक्षण और संचयन को बढ़ावा देना है। योजना के तहत देशभर में तालाबों व सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन नैनपुर का यह उदाहरण भ्रष्टाचार और लापरवाही की पोल खोलता दिख रहा है।

इस संबंध में नैनपुर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.