cropped-mp-samwad-1.png

रहस्यमयी मौत! जंगल में मिला बाघ का शव, वन विभाग अलर्ट.

0
Tiger found dead in Sagar forest, mysterious wildlife death investigation

Mysterious death of a tiger near Sagar forest raises serious wildlife safety concerns.

Mysterious Death! Tiger Found Dead in the Forest, Forest Department on High Alert.

Special Correspondent, Amit Singh Singh, Sagar. MP Samwad News

MP संवाद, सागर। ढाना रेंज के हिलगन गांव के पास जंगल क्षेत्र में एक वयस्क बाघ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौत रहस्यमयी होने के कारण वन विभाग, टाइगर रिजर्व प्रबंधन और प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। शुरुआती जांच में बाघ के शरीर पर किसी तरह की बाहरी चोट या करंट के निशान न मिलने से मामला और पेचीदा हो गया है।

करीब 6 साल का यह बाघ कहां से आया, यह भी बड़ा सवाल है, क्योंकि घटना स्थल नौरादेही टाइगर रिजर्व से लगभग 2 किलोमीटर दूर है। आशंका जताई जा रही है कि बाघ पन्ना टाइगर रिजर्व से भी भटककर आ सकता है। फिलहाल बाघ की पहचान और मौत का कारण पता करने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।

वन विभाग के अधिकारी मान रहे हैं कि मौत 24 से 48 घंटे पुरानी हो सकती है। वहीं इस घटना ने वन्यजीव सुरक्षा, मॉनिटरिंग व्यवस्था और रिजर्व क्षेत्र की संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच रिपोर्ट के बाद ही मौत का राज खुलेगा, लेकिन तब तक यह बाघ की संदिग्ध मौत जंगल से लेकर प्रशासनिक गलियारों तक चर्चा का विषय बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.