नगरपालिका की लापरवाही से नाराज महिला का हंगामा, फाइलें बाहर फेंकी!
नीमच नगरपालिका में विकास कार्यों की लापरवाही से नाराज महिला ने जमकर हंगामा किया, फाइलें फेंकी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला।
नगरपालिका में विकास कार्यों की लापरवाही से नाराज महिला ने कार्यालय में हंगामा किया, फाइलें जमीन पर पटक दीं।
Angry Over Municipality’s Negligence, Woman Creates Uproar, Throws Files Outside!
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
मध्य प्रदेश के नीमच नगरपालिका दफ्तर में गुरुवार को एक महिला ने जमकर हंगामा किया। उसने पहली मंजिल पर रखी फाइलें उठाकर ग्राउंड फ्लोर पर फेंक दीं और लात मारते हुए उन्हें बाहर तक सरका दिया। यही नहीं, एक कर्मचारी के हाथ से भी फाइल छीनकर बाहर फेंक दी।
कर्मचारियों ने महिला को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। बाद में केंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान ने मौके पर पहुंचकर महिला को शांत कराया और घर भेज दिया।
महिला का आरोप: वार्ड में नहीं हो रहे विकास कार्य
राजीव नगर निवासी शांतिबाई लोठ का कहना है कि उनके वार्ड के पार्षद कांग्रेस से हैं, जबकि नगरपालिका अध्यक्ष भाजपा की हैं। इसी वजह से उनके वार्ड में कोई विकास कार्य नहीं किया जा रहा। महिला ने कई बार आवेदन दिया, लेकिन कर्मचारियों ने टालमटोल रवैया अपनाया, जिससे परेशान होकर उसे यह कदम उठाना पड़ा।
पहले भी कर चुकी है हाई-वोल्टेज ड्रामा
यह पहला मौका नहीं है जब महिला ने इस तरह विरोध जताया हो। इससे पहले भी केंट थाने के बाहर 500-500 रुपये के नोट उछालकर प्रदर्शन किया था और तब भी विकास कार्य नहीं होने का आरोप लगाया था।
नगरपालिका अधिकारी चुप्पी साधे हुए
इस पूरे घटनाक्रम पर नगरपालिका अधिकारी कोई प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं। वहीं, केंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान का कहना है कि यदि नगरपालिका की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।