cropped-mp-samwad-1.png

इनाम सिर्फ वादों में… मैदान में सिर्फ ट्रॉफी! सांसद खेल महोत्सव पर उठे सवाल.

0
Players protest after only trophies given instead of prize money at MP Sansad Sports Festival

Players expressed anger after promised prize money was denied and only trophies were awarded.

“Prizes only in promises… only trophies on the ground! Questions raised over MP Sports Festival.

Special Correspondent, Richa Tiwari, Burhanpur. MP Samwad News.

बुरहानपुर, मध्य प्रदेश के कई लोकसभा क्षेत्रों में आयोजित सांसद खेल महोत्सव अब विवादों में घिरता दिख रहा है। खरगोन, रीवा और खंडवा में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को पहले से घोषित इनामी राशि न देकर केवल ट्रॉफी थमाए जाने के मामले सामने आए हैं। इससे न सिर्फ खिलाड़ियों में नाराजगी बढ़ी है, बल्कि राजनीतिक हलकों में भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

बुरहानपुर जिला कांग्रेस प्रवक्ता निखिल खंडेलवाल ने भाजपा सांसदों पर खिलाड़ियों की भावनाओं से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि खिलाड़ियों से बड़े-बड़े वादे किए गए, इनाम राशि घोषित की गई, लेकिन जब मंच पर सम्मान का समय आया, तो केवल “ट्रॉफी और सांसद के साथ फोटो” देकर उन्हें विदा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह साफ दर्शाता है कि सांसद खेल महोत्सव खेल भावना के सम्मान के बजाय सिर्फ राजनीतिक प्रचार का साधन बनकर रह गया।

खंडवा में नाराजगी का स्तर इतना बढ़ा कि विजेता खिलाड़ियों ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के सामने ही अपनी ट्रॉफियाँ रखकर कार्यक्रम से वॉकआउट कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और प्रशासनिक तथा राजनीतिक जवाबदेही पर सवाल खड़े कर रहा है।

कांग्रेस का कहना है कि जब क्षेत्र की सड़कों, रोजगार, विकास और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दे समाधान की मांग कर रहे हैं, तब सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजनों के नाम पर सिर्फ दिखावा किया गया और खिलाड़ियों की मेहनत के साथ अन्याय हुआ। फिलहाल सवाल यह है — क्या खिलाड़ियों के सम्मान के नाम पर राजनीति की ‘ट्रॉफी पॉलिटिक्स’ खेली गई?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.