cropped-mp-samwad-1.png

SP के आदेश पर MP पुलिस ज्वाइन करने आए 3 कांस्टेबल पर गिरफ्तार.

0

MP Police cracks down on recruitment fraud – three constables caught using photo-swapped Aadhaar cards during verification process in Sheopur.

Three arrested constables in MP Police uniform with SP officer inspecting fake Aadhaar documents at Sheopur police station

SP Sheopur inspects forged documents | 3 constables arrested in recruitment scam | Credit: MP Samwad

3 constables arrested while joining MP Police on SP’s orders.

Special Correspondent, Sheopur, MP Samwad.

एसपी के आदेश पर MP पुलिस में फर्जीवाड़ा पकड़ा! 3 कांस्टेबल गिरफ्तार, आधार कार्ड में फोटो बदलकर भर्ती का खेल। परीक्षा में धांधली का खुलासा!

MP Police EXPOSES recruitment scam! 3 constables ARRESTED for joining with FAKE Aadhaar documents after SP’s orders. Investigation reveals PHOTO-SWAPPING trick in exams. Major breach in hiring process!

MP संवाद, श्योपुर। पुलिस भर्ती में धांधली का बड़ा मामला सामने आया है। श्योपुर पुलिस लाइन में तीन कांस्टेबलों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भर्ती होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) वीरेंद्र जैन ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

क्या है पूरा मामला?
श्योपुर पुलिस ने आरक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जी तरीके से परीक्षा पास कर नौकरी पाने वाले तीन कांस्टेबलों को पकड़ा है। यह मामला दस्तावेज सत्यापन के दौरान सामने आया। एसपी वीरेंद्र जैन के अनुसार, पुलिस मुख्यालय ने श्योपुर पुलिस को 23 नए कांस्टेबल दिए थे। ज्वाइनिंग प्रक्रिया के दौरान सभी के दस्तावेजों की जांच की जा रही थी।

आधार कार्ड में बार-बार बदलाव
जांच के दौरान तीन कांस्टेबलों के आधार कार्ड पर शक हुआ। उनके आधार कार्ड के फोटो मिसमैच और संदिग्ध पाए गए। गहन जांच में पता चला कि इन तीनों ने परीक्षा से पहले और बाद में अपने आधार कार्ड को कई बार अपडेट करवाया था।

ऐसे हुई धांधली
पुलिस का मानना है कि इन तीनों ने भर्ती परीक्षा में अपनी जगह किसी दूसरे व्यक्ति (सॉल्वर) को बैठाया था। इसके लिए आधार कार्ड में बार-बार फोटो बदलवाई गई। एसपी के आदेश पर कोतवाली थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.