नर्सिंग कॉलेजों की फर्जी मान्यताएं: हाईकोर्ट का बड़ा झटका, तीन बड़े अधिकारी तलब.
How MP’s fake nursing college scam unfolded in High Court – shocking revelations
ऐतिहासिक सुनवाई: हजारों छात्रों को प्रभावित करने वाले फर्जी नर्सिंग कॉलेजों पर हाईकोर्ट की कार्रवाई
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
हाईकोर्ट का कड़ा रुख: फर्जी नर्सिंग कॉलेजों के मामले में 3 अधिकारी तलब। 31 मई तक छात्रों को मिलेगा पारदर्शी ट्रांसफर। अदालत ने कहा- ‘दोषियों को बचाने का प्रयास.
HC CRACKS DOWN: 3 nursing council officials summoned over fake college approvals. Students to get transparent transfers by May 31 deadline. Court slams ‘attempt to shield culprits’ in damning order
MP संवाद, भोपाल। नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता में फर्जीवाड़े के मामले में इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) की सचिव और एमपी नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार व चेयरमैन को हाईकोर्ट ने तलब किया है। यह आदेश तब आया जब:
✔️ तीन बार के निर्देशों के बावजूद मान्यता रिकॉर्ड पेश नहीं किए गए
✔️ हाईलेवल कमेटी की भूमिका समाप्त की गई
✔️ 31 मई तक अंतिम रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया
मुख्य आदेश:
- अयोग्य कॉलेजों के छात्रों का पारदर्शी ट्रांसफर होगा
- छात्रों को अपनी पसंद का कॉलेज चुनने का अवसर मिलेगा
- नोडल अधिकारी को प्रक्रिया से अलग रखा जाएगा
अदालत की कड़ी टिप्पणी:
“हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप के समान है। यह दोषियों को बचाने का प्रयास है।”
अगली सुनवाई:
जिम्मेदार अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होकर स्पष्टीकरण देना होगा।