MP में फिर चेतावनी! भारी बारिश से जनजीवन बेहाल, प्रशासन अलर्ट पर.
Alert Again in MP! Heavy Rain Disrupts Life, Administration on High Alert.
Heavy monsoon rains have wreaked havoc in Madhya Pradesh, with 12 districts under yellow alert. Army has been called for rescue in Shivpuri. IMD warns of continued downpours. Public life is paralyzed in several areas, and administration is on high alert to prevent flood-related crises.
MP संवाद भोपाल, मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अभी राहत की उम्मीद नहीं है। अगले 24 घंटे में 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बड़ी बात यह है कि कुछ जिले पहले से ही बारिश की मार झेल रहे हैं — शिवपुरी में हालात इतने खराब हुए कि सरकार को राहत और बचाव कार्य के लिए सेना बुलानी पड़ी।
बारिश से प्रदेश के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आज भी कई हिस्सों में रिमझिम और तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 12 जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है, वहीं बाकी जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।
इन जिलों में येलो अलर्ट:
नीमच, मंदसौर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और मंडला।
प्रदेश भर में बारिश का असर दिख रहा है, जिससे सड़कों पर जलभराव, ट्रैफिक जाम और ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को नुकसान जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और जरूरी न हो तो बाहर न निकलने की अपील की है।