MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: अतिथि शिक्षकों को आवेदन में मिलेगी छूट!
MP High Court has provided relief to guest teachers by allowing them to apply for the 2025 recruitment without mandatory experience certificate uploads.
MP High Court’s landmark decision: Guest teachers can now apply without an experience certificate!
MP High Court’s Big Decision: Guest Teachers Get Relaxation in Application!
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025 को लेकर अहम फैसला सुनाया है। अदालत ने अतिथि शिक्षकों को बिना अनुभव प्रमाण पत्र अपलोड किए आवेदन करने की अनुमति दी है, जिससे हजारों अभ्यर्थियों को राहत मिली है।
क्या था मामला?
वर्ष 2018 और 2023 की उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती और प्राथमिक शिक्षक भर्ती में दस्तावेज़ सत्यापन (काउंसलिंग) के दौरान 200 दिवस और तीन सत्रों के अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी। लेकिन इस बार, माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025 के लिए ईएसबी (कर्मचारी चयन मंडल) पोर्टल पर आवेदन के समय ही अनुभव प्रमाण पत्र अपलोड करने की अनिवार्यता लागू कर दी गई थी।
याचिका में क्या तर्क दिया गया?
- रूल बुक की धारा 12(6) के अनुसार, उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता और पात्रता से जुड़े दस्तावेज़ काउंसलिंग के समय अपलोड करने की अनुमति है।
- मध्य प्रदेश स्कूल एजुकेशन सर्विसेज (टीचिंग कैडर) सर्विस कंडीशन एंड रिक्रूटमेंट रूल्स, 2018 में यह स्पष्ट नहीं है कि अनुभव प्रमाण पत्र आवेदन के समय ही अनिवार्य होना चाहिए।
- 2023 की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन की अंतिम तिथि 01 जून 2023 थी, लेकिन अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र 31 मार्च 2024 तक अपलोड करने की छूट दी गई थी।
- ईएसबी पोर्टल का नया नियम भेदभावपूर्ण और मनमाना है, जिससे योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से वंचित हो रहे थे।
- भर्ती अधिसूचना में ऐसा कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं था कि अनुभव प्रमाण पत्र केवल आवेदन के समय ही अनिवार्य होगा।
न्यायालय का फैसला:
माननीय न्यायमूर्ति द्वारिकाधीश बंसल की एकलपीठ ने याचिकाकर्ताओं के पक्ष में निर्णय सुनाते हुए भर्ती प्रक्रिया को याचिका के अधीन कर दिया। अदालत ने यह स्पष्ट किया कि अतिथि शिक्षक बिना अनुभव प्रमाण पत्र अपलोड किए “YES” विकल्प चुनकर आवेदन कर सकते हैं।
इस फैसले से किन्हें लाभ मिलेगा?
✔️ वे अतिथि शिक्षक जिन्होंने 200 दिवस और तीन सत्रों का न्यूनतम अनुभव पूरा किया है लेकिन उनका प्रमाण पत्र दस्तावेज़ सत्यापन के समय ही उपलब्ध होगा।
✔️ वे उम्मीदवार जो नए नियमों के कारण आवेदन नहीं कर पा रहे थे, अब वे आवेदन कर सकते हैं।
✔️ भर्ती प्रक्रिया अधिक न्यायसंगत होगी और योग्य अभ्यर्थियों को अवसर मिलेगा।
आगे क्या होगा?
? ईएसबी पोर्टल में बदलाव: अब पोर्टल पर अभ्यर्थी बिना अनुभव प्रमाण पत्र अपलोड किए “YES” विकल्प चुनकर आवेदन कर सकेंगे।
? भर्ती प्रक्रिया जारी रहेगी: न्यायालय के आदेश के अनुसार भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।