नए नियम: MP सरकार ने ट्रांसफर प्रक्रिया में किया बड़ा बदलाव, जानें पूरी डिटेल्स.


New Rules: MP Government Makes Major Changes in Transfer Process – Full Details Inside.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
MP GOVT EXTENDS TRANSFER DEADLINE TO JUNE 10! New policy allows department-level transfers for state cadre employees. Overwhelming applications forced date extension. GAD issued official order on May 30. Employees get 10 extra days to apply.
MP सरकार ने ट्रांसफर की तारीख बढ़ाकर 10 जून की! नई नीति में विभाग स्तर पर होगा तबादला। आवेदनों की भरमार के बाद बढ़ाई तिथि। सामान्य प्रशासन ने 30 मई को जारी किया आदेश। कर्मचारियों को मिले 10 दिन और।
MP संवाद, कटनी, मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। यहां कई सालों से ट्रांसफर का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को मौका देते हुए ट्रांसफर की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। अब 10 जून 2025 तक ट्रांसफर हो सकेंगे। इस संबंध में आधिकारिक आदेश भी जारी हो चुका है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
मोहन सरकार ने प्रदेश के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने 30 मई को जारी आदेश में ट्रांसफर की अंतिम तारीख 30 मई से बढ़ाकर 10 जून 2025 कर दी है।
लगातार बढ़ रहे हैं आवेदन
मोहन सरकार की नई ट्रांसफर पॉलिसी के बाद बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस बीच तारीख बढ़ाने की मांग भी उठ रही थी। सूत्रों के अनुसार, कई मंत्रियों ने भी इस पर सहमति जताई थी। राज्य शासन ने समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया है ताकि सभी योग्य कर्मचारी नियमानुसार आवेदन कर सकें।
नई ट्रांसफर नीति के तहत अब सीधे विभागीय स्तर पर ट्रांसफर किए जाएंगे, जहां राज्य स्तरीय कैडर मौजूद हैं।

