cropped-mp-samwad-1.png

MP के सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत—127 दिन की छुट्टी पक्की!

0
Madhya Pradesh Government Employees Holiday List 2026 Official Notification

Madhya Pradesh Government releases official 2026 holiday calendar – 127 confirmed holidays for employees.

Relief for MP Government Employees — 127 Days of Holidays Confirmed!

Special Correspondent, Richa Tiwari, Bhopal. MP Samwad News

MP संवाद, भोपाल, मध्यप्रदेश सरकार ने वर्ष 2026 के सरकारी अवकाश कैलेंडर की घोषणा कर दी है। नए आदेश के अनुसार आगामी वर्ष में कर्मचारियों को कुल 127 दिन का अवकाश मिलेगा, जबकि सरकारी दफ्तर सिर्फ 238 दिन खुलेंगे। हालांकि 6 बड़े त्योहार शनिवार–रविवार को आने से कर्मचारियों को अतिरिक्त छुट्टी का लाभ नहीं मिल पाएगा।

सरकार ने न केवल पब्लिक हॉलीडे और ऑप्शनल हॉलीडे तय किए, बल्कि स्थानीय अवकाश घोषित करने का अधिकार जिलों को भी दे दिया है। वहीं महिला कर्मचारियों के 730 दिन के चाइल्ड केयर लीव नियम में बड़ा बदलाव किया गया है — पहले 365 दिन पूरा वेतन और अगले 365 दिन केवल 80% वेतन मिलेगा। सिंगल मदर कर्मचारियों को विशेष राहत दी गई है।

शिक्षकों के लिए भी राहत भरी खबर है। अब प्रदेश के शिक्षकों को वर्ष में 10 दिन अर्जित अवकाश का अधिकार मिलेगा। सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि यदि कोई अवकाश रविवार या किसी अन्य सार्वजनिक अवकाश पर पड़ता है, तो उसके बदले अतिरिक्त छुट्टी नहीं मिलेगी।

MPNews #MadhyaPradesh #GovernmentEmployees #HolidayList2026 #MPGovt #GAD #GovernmentHolidays #EmploymentNews #MPUpdates #MPSamwad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.