cropped-mp-samwad-1.png

धान हुआ गायब, जिम्मेदार फरार! जबलपुर में बड़ी कार्रवाई.

0
Jabalpur Grain Fraud mpsamwad.com

Paddy Disappears, Officials on the Run! Major Action in Jabalpur.

जबलपुर। धान के परिवहन में अनियमितता और गड़बड़ियों के चलते 16 राइस मिलर्स और 12 अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं 27 अन्य राइस मिलर्स के विरुद्ध जांच प्रक्रिया जारी है।

यह कार्रवाई कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के निर्देश पर की गई, जिसके तहत क्राइम ब्रांच थाने में FIR दर्ज कराई गई। मामला उस समय प्रकाश में आया जब अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों की जांच में धान के परिवहन में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आईं।

अब तक की जांच में पता चला है कि कुल 43 राइस मिलर्स ने लगभग 1,87,000 क्विंटल धान की अफरातफरी की, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 43 करोड़ 2 लाख रुपये है।

प्रशासन की सख्ती और व्यापक कार्रवाई ने यह संकेत दिया है कि सरकारी अनाज के गबन और आपूर्ति तंत्र में भ्रष्टाचार को लेकर अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.