कटनी में दाल नहीं, दलाली चल रही है! सप्लाईज विभाग में अनुबंध के नाम पर…
In Katni, it’s not ‘dal’ but ‘deals’! Food Supply Department’s contract scam exposed…
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Katni’s Food Supply Dept embroiled in bribery scandal! Officials allegedly demanded ₹5/quintal ‘speed money’ for milling contracts. Jay Jagdamba Dal Mill owner files complaint after facing document delays despite payment. Shocking reveal of systemic corruption in MP State Civil Supplies Corporation.
MP संवाद, कटनी। मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड के जिला प्रबंधक देवेंद्र तिवारी और एक कर्मचारी सूरज बेगा पर जय जगदंबे दाल मिल के संचालक ने खुला भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। मिल संचालक ने प्रबंध संचालक को भेजे शिकायती पत्र में खुलासा किया कि “प्रति क्विंटल 5 रुपये की अवैध राशि” मांगी जा रही है, और न देने पर अनुबंध में जानबूझकर बाधाएं खड़ी की जा रही हैं।
घोटाले के मुख्य बिंदु:
1️⃣ दस्तावेजों की फेरबदल: अनुबंध के लिए अनावश्यक दस्तावेज मांगे गए, जबकि अन्य मिलों से ऐसी मांग नहीं की गई।
2️⃣ 20 मार्च को जमा हुए 6000 रुपये, फिर भी कागजी दिखावे के बहाने अनुबंध रोका गया।
3️⃣ कर्मचारी का बयान: *”जिला प्रबंधक ने आदेश दिया है कि 5 रुपये/क्विंटल जमा नहीं करोगे, तो अनुबंध नहीं होगा!”*
4️⃣ दस्तावेज लौटाए गए: शिकायत के बावजूद, मिल संचालक को “कागजों की कमी” बताकर दस्तावेज वापस कर दिए गए।
मांग: तत्काल जांच एवं कार्रवाई!
मिल संचालक ने प्रबंध संचालक से जिला प्रबंधक तिवारी और सूरज बेगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, तुरंत सीएमआर मिलिंग अनुबंध प्रक्रिया पूरी करने का अनुरोध किया गया है।
