cropped-mp-samwad-1.png

MP Board की 10वीं और 12वीं परीक्षा को लेकर बड़ा निर्णय: सप्लीमेंट्री पेपर खत्म, दो परीक्षाओं का सिस्टम लागू.

4

The MP Board has eliminated supplementary papers and introduced a two-exam system for 10th and 12th classes, effective from 2024-25.

MP Board announces changes for 10th and 12th exams with two-exam system and no supplementary papers.

MP Board 2024: Major changes in the exam system for 10th and 12th classes, introducing a two-exam model.

Big Decision Regarding MP Board’s 10th and 12th Exams: Supplementary Papers Eliminated, Two-Examination System Introduced.

Source: NDTV MP CG

मध्य प्रदेश बोर्ड (Madhya Pradesh Secondary Board) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। नए नियमों के अनुसार, अब विद्यार्थियों को परीक्षा में सप्लीमेंट्री पेपर (Supplementary Papers) नहीं दिए जाएंगे। इसके साथ ही, साल भर में होने वाली परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया गया है। यह निर्णय आगामी सत्र में परीक्षा से प्रभावी होगा।

इससे पहले, एमपी माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा में हर साल केवल एक मुख्य परीक्षा होती थी, जो फरवरी या मार्च में आयोजित होती थी। मुख्य परीक्षा के बाद जुलाई में सप्लीमेंट्री परीक्षा होती थी। लेकिन अब, बोर्ड ने साल में दो परीक्षाएं लेने का निर्णय लिया है, जिनके आधार पर छात्रों का वार्षिक परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा। यह महत्वपूर्ण निर्णय एमपी माध्यमिक शिक्षा मंडल की कार्यपालिका समिति द्वारा लिया गया है और इसे 27 जनवरी को होने वाली बोर्ड मीटिंग में अंतिम रूप दिया जाएगा।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बदलाव

मध्य प्रदेश सरकार ने पुराने परीक्षा पैटर्न को बदलने का निर्णय लिया है और इसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप लागू किया जाएगा। नए नियम के अनुसार, फरवरी और जुलाई में दो वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इन दोनों परीक्षाओं के अच्छे विषयों के नंबरों के आधार पर छात्रों की एक मुख्य मार्कशीट तैयार की जाएगी। यह नया परीक्षा मॉडल पहले ही गुजरात और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में लागू किया जा चुका है।

बोर्ड परीक्षा में नवाचार

यह बदलाव केवल दसवीं-बारहवीं तक ही सीमित नहीं होगा, बल्कि यह नवमीं-ग्यारहवीं की परीक्षा प्रणाली में भी लागू होगा। इस कदम से छात्रों को एक समान अवसर मिलेगा और वे अपनी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

4 thoughts on “MP Board की 10वीं और 12वीं परीक्षा को लेकर बड़ा निर्णय: सप्लीमेंट्री पेपर खत्म, दो परीक्षाओं का सिस्टम लागू.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.