logo mp

रेत माफिया हुए बेलगाम: मुरैना में वनकर्मियों पर बरसाए पत्थर.

0

Violence erupts in Morena as forest officials face stone-pelting by sand mafia during illegal sand mining crackdown.

Forest officials injured in Morena sand mafia attack

Morena: Forest officials attacked by sand mafia during illegal sand mining crackdown.

Sand Mafia Unleashed: Forest Officials Attacked with Stones in Morena.

Malkhan Singh Parmar, Special Correspondent, Morena, MP Samwad.

MP मुरैना। जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध रेत खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर हमलावरों ने पथराव कर दिया। इस हमले में वन विभाग के दो कर्मचारी घायल हो गए, वहीं विभाग के दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

घटना शनिवार देर रात की है, जब वन विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रेत के अवैध परिवहन में पकड़ा और पुलिस थाने ले जाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिया के पास छिपे हमलावरों ने टीम पर पथराव कर दिया।

वन विभाग के उपविभागीय अधिकारी (एसडीओ) भूरा गायकवाड़ ने जानकारी देते हुए बताया, “हमले के बावजूद टीम ने साहस दिखाते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को सुरक्षित पुलिस थाने पहुंचाया।”

पुलिस ने इस मामले में ट्रैक्टर मालिक समेत छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.