

Morena District Hospital catches fire, emergency response in action after short circuit.
Fire Causes Chaos in Hospital, Allegations of Negligence Reverberate at Morena District Hospital.
Malkhan Singh Parmar, Special Correspondent, Morena, MP Samwad.
मुरैना जिला अस्पताल में आग लगने से हंगामा मच गया, मरीज की मौत के बाद अस्पताल कर्मचारियों पर लापरवाही के आरोप। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू की।
A fire broke out at Morena District Hospital, leading to chaos. Allegations of negligence by hospital staff emerged after a patient’s death. Authorities have launched an investigation into the incident.
MP संवाद, मुरैना जिले के जिला अस्पताल में आग लगने की घटना सामने आई है। घटना के बाद अस्पताल में मौजूद कर्मचारी और स्टाफ तुरंत राहत और बचाव कार्य में जुट गए। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, और यह आग ऑपरेशन थिएटर में लगी थी। इस दौरान अस्पताल में भर्ती वीरेंद्र कुशवाहा (50) की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने ऑक्सीजन की कमी और लापरवाही का आरोप लगाया है, जबकि जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने इन आरोपों का खंडन किया है।
गौरतलब है कि बुधवार शाम को जिला चिकित्सालय के सर्जिकल ऑपरेशन थिएटर के बाहर स्थित विद्युत पैनल में तेज गति से आग लग गई। अस्पताल के कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों की मदद से आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई थी। सर्जिकल वार्ड के कर्मचारी और मरीजों के परिजनों ने इलाजरत सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। प्रशासन ने कहा कि आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है। जिला अस्पताल प्रबंधन और पुलिस आग लगने के कारणों की जांच करेगी।
आग लगने की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सक मौके पर पहुंच गए। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। इस आगजनी में ऑपरेशन थिएटर का विद्युत पैनल जलकर खाक हो गया। जिला अस्पताल का प्रबंधन ऑपरेशन थिएटर की विद्युत व्यवस्था को सुधारने के प्रयास में जुटा है।
आग पर काबू पाया गया
सिविल सर्जन डॉ. गजेंद्र सिंह तोमर ने कहा, “जिला अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने साहसिक तरीके से अपनी जिम्मेदारी निभाई और आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।”
जांच कराई जाएगी
एसडीएम मुरैना भूपेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा, “आगजनी के दौरान सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कुछ समय में आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझाने के लिए दमकल भी मौके पर पहुंच चुकी थी। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई और अस्पताल कर्मियों के साथ मिलकर सहयोग किया, जिससे आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।”
एक मरीज की मौत
जिला अस्पताल में इलाजरत वीरेंद्र कुशवाहा (50 वर्ष) की मृत्यु के बाद, परिजनों ने पैरामेडिकल स्टाफ की लापरवाही और ऑक्सीजन सपोर्ट न मिलने का आरोप लगाया है। वहीं, मरीज का इलाज करने वाले चिकित्सक और अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि मृतक की मृत्यु अत्यधिक संक्रमण के कारण हुई है। मृतक के परिजनों ने कहा कि अस्पताल में आगजनी के कारण उनके परिजन को ऑक्सीजन सपोर्ट हटाकर बाहर निकाला गया और उसके बाद कोई ध्यान नहीं रखा गया।