cropped-mp-samwad-1.png

गर्मी की मार पर टैंकरों का वार, विधायक खटीक ने दी टैंकरों की सौगात.

0
MLA Umadevi Khateek distributing water tankers to villages in Hatta, providing relief from summer water shortage crisis.

Tankers Strike Back Against Summer Heat, MLA Khateek Gifts Water Relief.

Sone Singh, Special Correspondent, Damoh, MP Samwad.

MLA Umadevi Khateek distributed water tankers across several gram panchayats to tackle the severe summer water crisis. Villagers appreciated the initiative, saying it brought much-needed relief. Local BJP leaders and sarpanches supported the move, highlighting that the step will ease daily struggles of residents during the scorching summer months.

MP संवाद, दमोह, हटा। भीषण गर्मी में पानी की समस्या न हो, इसे देखते हुए ग्राम पंचायतों को बड़ी राहत मिली है। विधायक श्रीमति उमादेवी खटीक ने क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में पानी के टैंकर वितरित कर जनता को राहत पहुंचाई।


18 पंचायतों तक पहुँचा पानी का सहारा

विधायक ने कजरा, शिवपुर, काईखेड़ा, खमरिया, कलार, मोहली, सागौनी, पटना, कुम्हारी, बमनी, गैसाबाद, हिनौता, मझगवा, हंसराज, देवरागड़ी घाट, पिपरिया और महुआ खेड़ा ग्राम पंचायतों में पानी के टैंकर उपलब्ध कराए। इन इलाकों में लंबे समय से पेयजल संकट गंभीर समस्या बना हुआ था।


जनता ने जताया आभार

स्थानीय निवासियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक के इस कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि टैंकर व्यवस्था से जनता को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और गर्मी में सबसे बड़ी समस्या से राहत मिलेगी।


भाजपा नेताओं ने भी सराहे प्रयास

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालचंद खटीक, रमाकांत शराफ, सचिव और सरपंच मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था जनता के लिए बड़ी राहत साबित होगी और विधायक की संवेदनशीलता को दर्शाती है।


पानी की समस्या बनी बड़ी चुनौती

विधायक उमादेवी खटीक ने कहा कि गर्मी के मौसम में पानी की समस्या एक बड़ी चुनौती होती है। इसे दूर करने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता की बुनियादी समस्याओं को दूर करना ही उनकी प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.