logo mp

आधे कपड़ों में स्कूल परिसर में लेटे मिले शिक्षक, कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई.

0
Suspended Mauganj school teacher found intoxicated and half-clothed in premises

Teacher Found Lying in School Premises Half-Clothed, Collector Took Strict Action.

Special Correspondent, Mauganj, MP Samwad.

A government school teacher in Mauganj was suspended after a viral video showed him lying half-clothed and allegedly intoxicated on school premises during duty hours. The incident sparked outrage among villagers, raising concerns over students’ safety and discipline. Authorities took swift action, citing indiscipline and misconduct under service rules.

MP संवाद, मऊगंज जिले के नौढिया प्रहलाद स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक अंजनी कुमार साकेत का वीडियो इस सप्ताह की शुरुआत में वायरल हो गया। क्लिप में वे स्कूल समय पर ज़मीन पर नशे की हालत में पड़े दिखाई दिए, साथ ही उनके कपड़े भी आंशिक रूप से उतरे हुए थे। यह दृश्य पूरे जिले में आक्रोश का कारण बना।

ग्रामीणों का आरोप, यह पहली घटना नहीं

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब शिक्षक इस तरह की हरकत में पकड़े गए हों। लोगों ने सवाल उठाया कि जब शिक्षक ही नशे में धुत मिलेंगे तो बच्चों की पढ़ाई और भविष्य कैसे सुरक्षित रहेगा।

कलेक्टर के आदेश पर कार्रवाई

मामले का संज्ञान लेते हुए मऊगंज कलेक्टर ने तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को साकेत को घोर अनुशासनहीनता और कदाचार के आधार पर निलंबित कर दिया। आदेश में कहा गया कि निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू होगा और आगे की कार्रवाई नियमों के तहत की जाएगी।

सिविल सेवा आचरण नियमों के तहत निलंबन

अधिकारियों के मुताबिक, शिक्षक को मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 की धारा 9 के तहत निलंबित किया गया है। जांच पूरी होने तक वह ड्यूटी से दूर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.