logo mp

गांव-गांव मिट्टी के गणेश: पर्यावरण बचाने का रीठी से संदेश.

0
Participants making eco-friendly clay Ganesh idols during Mati Ganesh Abhiyan workshop in Reethi for environmental protection – mpsamwad.com

Clay Ganesh in Every Village: Message of Environmental Protection from Reethi.

Sharad Yadav, Special Correspondent, Reethi/Katni, MP Samwad.

In Reethi, villagers embraced the ‘Mati Ganesh’ campaign, creating eco-friendly clay Ganesh idols to spread awareness on water and environmental conservation. The workshop inspired committees, youth, and citizens to adopt traditions while protecting nature, sending a strong message of responsibility towards health, cleanliness, and sustainable living.

MP संवाद, रीठी। “गणपति बप्पा मोरिया” और “सिद्ध गणेश की जय” के जयघोष से रीठी बाजार गूंज उठा। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड रीठी द्वारा जनपद पंचायत सभागार में एकदिवसीय बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और जनजागरण रहा।


परंपराओं को जीवंत रखने का संदेश

कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से किया।
विकासखंड समन्वयक जगन सिंह मसराम ने बताया कि ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, नशामुक्ति और जल संरक्षण जैसे विषयों पर जागरूकता फैलाएं।
प्रेरक उद्बोधन में प्रशिक्षक बालमुकुंद मिश्रा ने कहा कि समितियों को परंपराओं को जीवित रखते हुए नई पीढ़ी में संस्कार और पर्यावरणीय चेतना का संचार करना चाहिए।


मिट्टी के गणेश से पर्यावरण संरक्षण

कार्यक्रम में माटी गणेश, सिद्ध गणेश अभियान पर विशेष जोर दिया गया। मिट्टी कलाकार मैकू लाल चक्रवर्ती ने प्रतिभागियों को मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया। प्रतिभागियों ने स्वयं प्रतिमाएं बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और संकल्प यात्रा निकालकर जयघोष किया।
कार्यशाला का संचालन शरद यादव ने किया जबकि अंत में नवांकुर संस्था प्रभारी कौशल किशोर ने आभार व्यक्त किया।


जन सहभागिता से सफल हुआ आयोजन

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्था, स्वयंसेवी संगठनों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही। जनपद पंचायत रीठी के सभापति रतिलाल चौधरी ने ईको मित्र ऐप डाउनलोड कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.