

High-tech scam in the market! 5 accused arrested for manipulating weighing scales using chips and remote controls.
High-tech Loot from Farmers! Scam in Electronic Weighing Scales at the Market Exposed.
High-tech fraud exposed in the market! A gang using chips and remote controls to manipulate electronic weighing scales and cheat farmers has been caught. 5 accused arrested, 2 absconding. Police have seized grains, mobile phones, vehicles, and fraudulent equipment. Investigation ongoing, authorities on high alert.
Sehore News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में कृषि उपज मंडी भैरूंदा में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे में आरएफ चिप लगाकर वजन में हेराफेरी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि 2 आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस ने इनके पास से 13 रिमोट कंट्रोल, 7 चिप, आयरन सोल्डर मशीन, अनाज की फर्जी पर्चियां, मोबाइल और वाहन जब्त किए हैं।
कैसे पकड़े गए आरोपी?
1 मार्च को मंडी सचिव विलियम जॉर्ज ने पुलिस को शिकायत दी कि रात में अज्ञात लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे में छेड़छाड़ कर अनाज के तौल में धोखाधड़ी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में एएसपी गीतेश गर्ग और एसडीओपी दीपक कपूर ने विशेष टीम गठित की।
इंदौर तक खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज
पुलिस ने इंदौर समेत कई स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 4 मार्च को इंदौर के बजरंगकुटी इलाके से मुखबिर की सूचना पर 5 आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने इलेक्ट्रॉनिक कांटे में हेराफेरी करने की बात स्वीकार की।
कैसे करते थे तौल में गड़बड़ी?
🔹 आरोपी मंडी में इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे में चिप लगाते थे।
🔹 किसान को बोली से ज्यादा दाम देने का लालच देकर उनसे माल खरीदते थे।
🔹 तौल के दौरान रिमोट कंट्रोल की मदद से वजन कम कर देते थे।
🔹 चोरी किया गया अनाज गोडाउन में रखकर दोबारा तुलवाते थे, जिससे उनका मुनाफा कई गुना बढ़ जाता था।
🔹 मोबाइल में सेट रिमोट कंट्रोल की मदद से यह पूरा फर्जीवाड़ा संचालित होता था।
गिरफ्तार आरोपी और जब्त सामान
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:
✅ योगेंद्र चौहान
✅ रंजीत पिता
✅ राजेंद्र चौहान
✅ सूरज सोलंकी
✅ किशोर माली
जब्त सामान:
✅ 17 क्विंटल सोयाबीन
✅ 13 रिमोट कंट्रोल
✅ 7 चिप और आयरन सोल्डर मशीन
✅ मोबाइल फोन, पंच कार, पिकअप वाहन
✅ अनाज खरीदने-बेचने की फर्जी पर्चियां
पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने बताया कि फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
👉 किसानों को सतर्क रहने की जरूरत!
⚠️ मंडी में अनाज बेचते समय सावधानी बरतें।
⚠️ तौल कांटे पर खुद नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।