logo mp

4 महीने में बर्बाद 14.56 करोड़! मनगवां ओवरब्रिज बना उड़ती धूल का पुल.

0
Damaged road of Manngawa overbridge in Rewa after first rain – mpsamwad.com exclusive image

₹14.56 Crore Wasted in Just 4 Months! Manngawa Overbridge Turns into a Cloud of Dust.

Special Correspondent, Rewa, MP Samwad

A newly constructed ₹14.56 crore overbridge in Manngawa, Rewa collapsed within 4 months of its inauguration. Monsoon rains exposed the poor construction quality as the road surface peeled off, raising safety concerns. Locals now question the accountability of contractors and officials involved in this public infrastructure project.

MP संवाद, रीवा। रीवा संभाग मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर मंनगवां में नेशनल हाईवे-30 (एनएच-30) पर बना 14.56 करोड़ रुपये की लागत वाला ओवरब्रिज मात्र चार महीने में ही जवाब देने लगा है। सड़क की हालत मानसून की पहली बारिश में ही बिगड़ गई है। सड़क की परतें उखड़ चुकी हैं, और पुल से गुजरते समय धूल का गुबार उड़ता है। दोपहिया वाहन चालकों के लिए फिसलने का खतरा बना रहता है।

यह ओवरब्रिज जिस हाईवे पर स्थित है, वह नागपुर-बनारस या नागपुर-प्रयागराज मार्ग के नाम से भी जाना जाता है, जहां भारी और तेज रफ्तार वाहनों की लगातार आवाजाही रहती है।


जनता की मांग से बना पुल, अब बना परेशानी का कारण

फरवरी 2025 में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस ओवरब्रिज का उद्घाटन किया था। स्थानीय लोगों ने कई वर्षों तक इसका निर्माण करवाने के लिए संघर्ष किया था। पहले सड़क पार करते समय आए दिन हादसे होते थे, जिससे जनता त्रस्त थी।

इस पुल को बनाने की अनुमति पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी थी और तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भूमि पूजन कर निर्माण शुरू कराया था।
निर्माण के समय सड़क शानदार दिखाई देती थी, लेकिन अब इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। मानसून की शुरुआत में ही पुल की परतें उखड़ गई हैं और सड़क पर धूल ही धूल उड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.