मंडला में महिला स्वसहायता समूहों की परेशानी, भुगतान रोकने से योजना प्रभावित.
Problems faced by women self-help groups in Mandla, scheme affected due to payment delays.
Satendra Tiwari, Special Correspondent, Mandla, MP Samwad.
Women self-help groups in Mandla face financial crisis as payments for June and July remain pending. Despite orders to provide special midday meals on Independence Day, lack of budget and delayed payments threaten the scheme’s quality and sustainability, putting children’s nutrition at risk.
MP संवाद, मंडला जिले के नैनपुर क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को विशेष मध्यान्ह भोजन देने का आदेश शिक्षा विभाग ने दिया है, लेकिन इस योजना के लिए बजट नहीं मिलने और महिला स्वसहायता समूहों को जून-जुलाई का भुगतान न मिलने से संकट गहरा गया है।
गांव-गांव में भोजन बनाने वाली महिलाएं खुद के पैसों से गैस, राशन, सब्जी और मसाले खरीद रही हैं। कई समूह बकाया भुगतान के कारण कर्ज लेकर योजना चला रहे हैं।
एक महिला समूह सदस्य ने कहा,
“देश का जश्न मनाना तो गर्व की बात है, लेकिन हमारी आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि अब चूल्हा तक ठंडा पड़ रहा है।”
सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि भुगतान में देरी से न केवल समूहों की आजीविका प्रभावित होगी, बल्कि बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता भी प्रभावित होगी।
स्वतंत्रता दिवस पर इस योजना की सफलता प्रशासन के सही निर्णयों और समय पर भुगतान पर निर्भर है।