cropped-mp-samwad-1.png

तीन बच्चियां, तीन जिले, 24 घंटे: मंडला पुलिस का शानदार ऑपरेशन.

0
Mandla police officers reuniting rescued girls with their emotional parents

3 Girls, 3 Districts, 24 Hours: Mandla Police’s Stellar Rescue Operation.

Special Correspondent, Mandla, MP Samwad.

Mandla police executed a lightning 24-hour operation across 3 districts to rescue 3 missing girls. Using cyber cell expertise and coordinated raids, all minors were safely recovered and reunited with families. The swift action has been hailed as a model for child rescue missions in rural MP.

MP संवाद, मंडला जिले के थाना नैनपुर क्षेत्र से तीन नाबालिग बालिकाओं के गुमशुदा होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सभी को सुरक्षित बरामद कर लिया। यह ऑपरेशन महज 24 घंटे के भीतर पूरा किया गया।

घटनाक्रम:

  • 13 जून की रात थाना नैनपुर को दो अलग-अलग स्थानों से तीन बालिकाओं (उम्र 8-12 वर्ष) के गायब होने की सूचना मिली
  • एसडीओपी मनीष राज के निर्देशन में तीन विशेष टीमें गठित की गईं
  • 14 जून को दोपहर तक:
    • दो बालिकाएँ नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा क्षेत्र से
    • तीसरी बालिका सिवनी जिले के ग्राम कटिया मोहगांव से सुरक्षित बरामद

मुख्य बिंदु:

  • सभी बालिकाओं की चिकित्सकीय जाँच के बाद उन्हें परिजनों को सौंपा गया
  • सायबर सेल मंडला की तकनीकी सहायता से लोकेशन ट्रेस की गई
  • परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की

मुख्य अधिकारियों का योगदान:

  • थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा (ऑपरेशन लीडर)
  • उप निरीक्षक सलमान कुरैशी व निधि नेमा (टीम लीडर्स)
  • सहायक उप निरीक्षक वंदना नाग (महिला विंग कोऑर्डिनेटर)
  • सायबर सेल मंडला की विशेष भूमिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.