मंडला में ट्रक चालकों पर वसूली का खेल जारी, प्रशासन मौन साधे.


The extortion game on truck drivers continues in Mandla, while the administration remains silent.
Special Correspondent, Mandla, MP Samwad.
In Mandla, truck drivers face rampant illegal extortion by the Transport Department’s Flying Squad on National Highway-30. Despite government efforts to curb illegal tolls, drivers are stopped for hours and forced to pay hefty bribes without receipts. The administration’s silence fuels the problem.
MP संवाद, मंडला जिले के नेशनल हाईवे-30 पर परिवहन विभाग द्वारा अवैध वसूली को लेकर ट्रक चालकों और भारी वाहन चालकों में गहरा रोष देखा जा रहा है। सरकार ने सीमा पर बने चेक पोस्ट बंद कर अवैध वसूली रोकने और वाहन चालकों की समस्याएं कम करने का प्रयास किया था, लेकिन हाईवे पर इस समस्या में कोई सुधार नहीं हुआ है।
आये दिन खाकी वर्दीधारियों द्वारा दस्तावेज जांच, ओवरलोडिंग और अन्य झूठे आरोपों के नाम पर ट्रक चालकों से मनमानी वसूली की जा रही है। कभी थानों के सामने तो कभी परिवहन विभाग के चेक पोस्ट पर घंटों वाहन रोककर बिना रसीद वसूली की जाती है।
मंडला जिले की सीमाओं पर आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड का आतंक बढ़ता जा रहा है। जबलपुर की ओर आने वाले वाहन डोभी के पास और छत्तीसगढ़ की ओर पांडुतला से सरई पड़ाव भीमडोगरी तक रुकते हैं। पिछले पांच महीनों से यहां ट्रक चालकों से मनमानी वसूली जारी है।
परिवहन विभाग की इस मनमानी पर जिला प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। रोजाना सैकड़ों वाहन हाईवे से गुजरते हैं और इन वाहनों से लाखों रुपए की अवैध वसूली हो रही है।
सिझौरा में हाल ही में एक ट्रक चालक को तीन घंटे रोककर दस हजार रुपए की मांग की गई, बाद में सात हजार रुपए लेकर बिना रसीद छोड़ा गया।
इस पूरे मामले में परिवहन विभाग और जिला प्रशासन की भूमिका सवालों के घेरे में है।