logo mp

वन विभाग ने की आँखें बंद, राजस्व टीम ने बनाया पंचनामा: मण्डला का वृक्ष कटाई ड्रामा!

0

Forest department’s inaction sparks controversy as the revenue team investigates unauthorized tree cutting in Mandla. Read more on MP Samwad!

Illegal tree cutting in Mandla: Revenue team files a report as forest department remains silent.

Mandla’s tree-cutting controversy: Forest department inactive, revenue team steps in!

Forest Department Turned a Blind Eye, Revenue Team Filed a Report: Mandla’s Tree-Cutting Drama!

Special Correspondent, Mandla, MP Samwad.

Mandla Tree Felling Scandal: BJP councilor Ramji Gaik allegedly colluded with officials to illegally cut 10 teak trees near Narmada River. Panchayat granted unauthorized permission; locals alerted forest dept. & CM Helpline. Revenue team seized logs after 4-hour delay. 1.5 tons/year oxygen loss estimated. Probe pending.

MP मण्डला: ग्राम पंचायत सकवाह के पोषक ग्राम रामबाग में नर्मदा नदी के किनारे 10 हरे सागौन और 3 सूखे वृक्षों को अवैध रूप से काटने का मामला सामने आया है। यह कार्रवाई भाजपा पार्षद रामजी गायक (फर्नीचर व्यापारी) द्वारा पटवारी, सरपंच, सचिव और भू-स्वामियों की मिलीभगत से की गई। स्थानीय उपसरपंच हरिलाल बरमैया ने इसकी शिकायत वन विभाग और 181 सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया।

घटना का विवरण

  • स्थान: हल्का नंबर 90, खसरा नंबर 4/3/2/1 (रामबाग गाँव)।
  • अनुमति का खेल: भू-स्वामियों दिलीप कुमार गौतम और महेंद्र कुमार तेजा ने 28 मार्च 2025 को ग्राम पंचायत से वृक्ष काटने की अनुमति मांगी। पटवारी के प्रतिवेदन पर पंचायत ने अवैध तरीके से अनुमति दे दी, जबकि यह अधिकार कलेक्टर और एसडीएम के पास है।
  • कार्रवाई: शिकायत के बाद राजस्व विभाग की टीम ने 4 घंटे बाद पहुंचकर पंचनामा बनाया और कटे वृक्षों को जब्त किया।

प्रमुख सवाल

  1. अधिकारों का दुरुपयोग: ग्राम पंचायत को वृक्ष काटने की अनुमति देने का अधिकार क्यों दिया गया?
  2. लापरवाही: वन विभाग की टीम ने शुरू में कार्रवाई करने से क्यों इनकार किया?
  3. भ्रष्टाचार का आरोप: स्थानीय स्तर पर “लेन-देन” की चर्चाएं, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं।

पर्यावरणीय नुकसान

  • ऑक्सीजन का नुकसान: 10 सागौन के पेड़ प्रतिवर्ष लगभग 1.5 टन ऑक्सीजन उत्पन्न करते थे।
  • कानूनी खामियाँ: राष्ट्रीयकृत वृक्षों की कटाई के लिए कलेक्टर की अनुमति अनिवार्य है, लेकिन प्रक्रिया की अनदेखी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.