cropped-mp-samwad-1.png

मंडला में 53 करोड़ गड्ढों में! हाईवे की मरम्मत निकली दिखावा.

0
मंडला हाईवे की मरम्मत में 53 करोड़ बर्बाद

₹53 Crores Down the Potholes in Mandla! Highway Repairs Exposed.

Special Correspondent, Mandla, MP Samwad.

Despite a ₹53 crore maintenance project, Mandla’s National Highway-30 is once again filled with massive potholes. This crucial road connecting Madhya Pradesh to Chhattisgarh remains in poor condition. Locals suffer daily while the administration has ordered an investigation, exposing serious flaws in the quality of the repair work.

MP संवाद, मंडला। नेशनल हाईवे-30 एक बार फिर विवादों और सवालों के घेरे में है। यह वही सड़क है, जिसका निर्माण वर्ष 2014–15 में शुरू हुआ था, लेकिन निर्माण के कुछ ही सालों में इसकी हालत इतनी खस्ता हो गई कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को सार्वजनिक तौर पर माफी तक मांगनी पड़ी थी।

53 करोड़ की मरम्मत, फिर भी वही हाल

हाल ही में इस हाईवे की मरम्मत पर 53 करोड़ रुपये खर्च किए गए। सड़क पर डामरीकरण कर इसे फिर से सुगम बनाने की कोशिश की गई थी। लेकिन अब फिर से बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं, जिनसे न केवल छोटी गाड़ियों का, बल्कि भारी वाहनों का चलना भी मुश्किल हो गया है।

यह हाईवे मध्य प्रदेश को छत्तीसगढ़ से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग है और जबलपुर से कान्हा नेशनल पार्क तक यात्रियों और पर्यटकों के लिए मुख्य संपर्क मार्ग भी है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

हाईवे की दुर्दशा को लेकर जिले के अपर कलेक्टर ने एमपीआरडीसी को तत्काल जांच और कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
हालत यह है कि जिस सड़क की करोड़ों की लागत से मरम्मत की गई, उसकी स्थिति कुछ ही महीनों में फिर से बदतर हो चुकी है।

MP संवाद पोल खोल एक ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए आप भी अपने इलाके की समस्याओं की पोल खोल सकते हैं। सड़कों की फोटो और वीडियो बनाकर हमें भेजें और किसी की पोल खोलें।”WhatsApp या मेल करें। 9479922755

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.