cropped-mp-samwad-1.png

इलाज का नाम लेकर खेल रहे थे जान से! मंडला में चार अवैध क्लीनिक सील.

0
mpsamwad.com Mandla Illegal Clinic Crackdown

Playing with Lives in the Name of Treatment! Four Illegal Clinics Sealed in Mandla.

Special Correspondent, Mandla, MP Samwad.

FOUR ILLEGAL CLINICS SEALED IN MANDLA DURING A JOINT RAID BY HEALTH AND POLICE DEPARTMENTS. CMHO WARNS UNLICENSED PRACTITIONERS OF STRICT ACTION. PUBLIC ADVISED TO SEEK TREATMENT FROM REGISTERED DOCTORS ONLY TO AVOID LIFE-THREATENING RISKS DURING MONSOON DISEASE OUTBREAKS.

MP संवाद, मंडला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. डी.जे. मोहंती ने बताया कि कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देश पर जिले में फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है। ये वे झोलाछाप हैं जो बिना वैध पंजीकरण और योग्यता के एलोपैथिक इलाज कर रहे हैं।

हाल ही में नारायणगंज और मवई विकासखंडों में औचक निरीक्षण के बाद, बीजाडांडी और आसपास के क्षेत्रों में जिला, विकासखंड, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने 8 क्लीनिकों का निरीक्षण किया। इनमें से 4 क्लीनिक अवैध रूप से संचालित पाए गए, जिन्हें तत्काल सील कर दिया गया, जबकि अन्य चार क्लीनिकों को शासन के नियमों का पालन करने की चेतावनी दी गई।

डॉ. मोहंती ने स्पष्ट किया कि किसी भी क्लीनिक को संचालित करने के लिए शासन से वैध पंजीयन, जिला स्तर की अनुमति और चिकित्सा विधि के अनुरूप दवाएं व इलाज अनिवार्य हैं। जो इसका पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि वर्षा ऋतु में सर्दी-खांसी, उल्टी-दस्त, सांप या जानवरों के काटने जैसे रोग बढ़ जाते हैं। ऐसे में ग्रामीणों को सजग रहकर अयोग्य डॉक्टरों से दूरी बनानी चाहिए, क्योंकि कई बार मरीज इनके चंगुल में फंसकर गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचते हैं, और उनकी जान तक चली जाती है।

सीएमएचओ ने सभी पंजीकृत डॉक्टरों से अनुरोध किया है कि वे अपने क्लीनिक को नियमों के अनुरूप संचालित करें। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि केवल पंजीकृत और योग्य डॉक्टर से ही इलाज कराएं और नजदीकी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लें।

MP संवाद पोल खोल एक ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए आप भी अपने इलाके की समस्याओं की पोल खोल सकते हैं। सड़कों की फोटो और वीडियो बनाकर हमें भेजें और किसी की पोल खोलें।”WhatsApp या मेल करें। 9479922755. itsmpsamwad@gmail.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.