मैहर में अवैध रेत कारोबार बेकाबू! तहसीलदार पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश.
Illegal Sand Trade Out of Control in Maihar! Tractor Attempted to Run Over Tehsildar.
Special Correspondent, Maihar, MP Samwad.
In Maihar’s Kubri village, a Tehsildar narrowly escaped an attempt on his life by sand mafia during an illegal sand transport check. A tractor driver tried to run him over. The officer’s alertness saved him. One tractor-trolley was seized. The administration is now under pressure to act against the mafia.
MP संवाद, मैहर, रामनगर ब्लॉक अंतर्गत कुबरी गांव में अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार रोशन रावत पर जानलेवा हमला हुआ। जब उन्होंने एक ट्रैक्टर को रोककर पूछताछ करनी चाही, तो बौखलाए चालक ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया।
गनीमत रही कि तहसीलदार समय रहते कूदकर जान बचाने में सफल रहे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाने ले गई।
? अवैध खदानों का नेटवर्क
जानकारी के अनुसार, मर्यादपुर चौकी क्षेत्र के कुबरी गांव में रेत की अवैध खदानें संचालित हो रही हैं, जहां से प्रति दिन ट्रैक्टर और ट्रकों से रेत का अवैध खनन और परिवहन हो रहा है। शुक्रवार को नायब तहसीलदार रोशन रावत को प्रशासनिक आदेश पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए भेजा गया था।
? सूझबूझ से बची जान
कुबरी गांव पहुंचने पर जब नायब तहसीलदार ने एक संदिग्ध ट्रैक्टर को रोककर पूछताछ शुरू की, तभी चालक रविंद्र और नेपाली ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। लेकिन तहसीलदार की सतर्कता से वे बच निकले और ट्रैक्टर को भी पकड़ने में सफलता मिली।
।
? माफिया में मची भगदड़
घटना के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, रेत माफिया के अन्य वाहन चालक बालू सड़क पर फेंक कर वाहन लेकर फरार हो गए। हालांकि, एक वाहन को पकड़ लिया गया है और मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।