

Dangerous conditions at Maihar Anganwadi center | Structural damage puts children at risk | Credit: MP Samwad
Maihar Anganwadi Scandal: Innocent Lives at Risk Under Crumbling Walls!
Special Correspondent, Maiher, MP Samwad.
मैहर में जनलेवा लापरवाही! 50+ मासूम ढहती दीवारों वाले आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने को मजबूर। 1.5 साल से नहीं हुई मरम्मत। प्रशासन की नींद कब टूटेगी?
SHOCKING NEGLIGENCE in Maihar! 50+ CHILDREN RISK LIVES daily in crumbling Anganwadi centers. 1.5 YEARS of official INACTION exposed. Walls CRUMBLING, roofs LEAKING – yet no repairs. When will authorities ACT?
MP संवाद, मैहर। नए बने इस जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। कंचनपुर का केंद्र क्रमांक 1 तो इतना जर्जर हो चुका है कि उसमें दीवारों से प्लास्टर गिरने लगे हैं और छत के गिरने का खतरा मंडरा रहा है।
क्या है पूरा मामला?
- 1.5 साल से उपेक्षा: जिला गठन के बाद से किसी अधिकारी ने नहीं देखे केंद्र
- खतरे में बच्चे: 50+ मासूम रोजाना ऐसे असुरक्षित भवनों में आते हैं
- कागजी कार्रवाई: अधिकारी सिर्फ रिपोर्ट मांगने तक सीमित
चौंकाने वाला दृश्य:
आंगनबाड़ी केंद्र की जो तस्वीरें ली हैं, उनमें साफ देखा जा सकता है:
✓ टूटी हुई दीवारें
✓ जर्जर छत
✓ छत्त से निकलता हुआ प्लास्टर
अधिकारियों की सुस्त रवैया
जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र बांगरे का बयान:
“हमने परियोजना अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।”
सवाल:
- क्या रिपोर्ट के लिए 1.5 साल छोटी अवधि है?
- अगर हादसा हो जाए तो जिम्मेदार कौन?
- क्यों नहीं बनाए गए नए भवन?