cropped-mp-samwad-1.png

मध्य प्रदेश में लू का प्रकोप: 6 जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट.

0

Visual representation of the IMD heatwave alert across Madhya Pradesh, showing the intensity of rising summer temperatures.

Scorching heatwave alert in Madhya Pradesh with temperatures soaring above 43°C

IMD issues red alert in 6 districts of Madhya Pradesh as extreme heatwave conditions persist

Heatwave in Madhya Pradesh: IMD Issues Alert for 6 Districts.

Editor Desk, Bhopal, MP Samwad.

मध्य प्रदेश में लू का प्रकोप जारी है, IMD ने 6 जिलों में अलर्ट जारी किया है। तापमान 43°C से ऊपर पहुंचने की संभावना है। खजुराहो में तापमान 44.4°C तक पहुंच चुका है। गर्मी से बचाव के लिए प्रशासन ने सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Madhya Pradesh is reeling under a severe heatwave, with IMD issuing an alert for 6 districts. The temperature is expected to soar above 43°C, with Khajuraho reaching 44.4°C. The heat is intensifying, causing distress across the state. Authorities have advised caution and preparedness.

मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का सितम जारी है।
कई शहरों में हीटवेव और लू देखने को मिली है, जिससे लोग काफी परेशान हैं। सुबह से ही तापमान तेजी से चढ़ रहा है और दोपहर में हालत और भी खराब हो रही है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने लू का अलर्ट जारी किया है।

IMD द्वारा जारी लू अलर्ट: बुधवार को प्रदेश के 6 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, सीधी, सतना और सिंगरौली जिले शामिल हैं। IMD के अनुसार, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन समेत कई शहरों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है। वहीं खजुराहो, पन्ना, नौगांव और सीधी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहने की संभावना है। प्रदेश में आज लू भी चलने की संभावना है।

गर्मी का बढ़ता प्रकोप: 23 अप्रैल को निवाड़ी, सतना, पन्ना, टीकमगढ़, सीधी और सिंगरौली में लू का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन समेत अन्य शहरों में भी तेज गर्मी रहेगी। खजुराहो में पारा 44.4 डिग्री तक पहुंच गया।

तापमान रिकॉर्ड किए गए स्थानों पर: मंगलवार को MP में तेज गर्मी का कहर देखने को मिला। छतरपुर के खजुराहो में पारा 44.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रतलाम में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा सीधी में 43.4 डिग्री, मंडला में 43 डिग्री और नौगांव में 43 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।

बड़े शहरों में तापमान में वृद्धि: MP के बड़े शहरों में भी तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है। मंगलवार को जबलपुर सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं ग्वालियर और उज्जैन में 41.5 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी भोपाल में पारा 41.2 डिग्री और इंदौर में 40.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

गर्मी से राहत के उपाय: इंदौर में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है, और भीषण गर्मी को देखते हुए कई चौराहों पर टेंट लगाए गए हैं, ताकि राहगीरों को राहत मिल सके। इसके अलावा उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के पैरों को जलने से बचाने के लिए मेटिंग बिछाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.