logo mp

अलीशान रिसॉर्ट, होटल और बाघ की खाल… EOW की छापेमारी में बेनकाब हुए सरवटे.

0
news

Luxury Resorts, Hotels and Tiger Skin… Sarwate Exposed in EOW Raid.

Special Correspondent, Jabalpur, MP Samwad.

EOW’s raid on Deputy Commissioner Jagdish Sarwate uncovered luxury resorts, hotels, 12 crore worth of assets, foreign liquor, and even a tiger skin used for rituals. The court rejected Sarwate’s bail plea and sent him to jail, marking one of the most shocking corruption and wildlife crime cases in Jabalpur.

MP संवाद, जबलपुर। आदिम जाति कल्याण विभाग के उपायुक्त जगदीश सरवटे को शनिवार को अदालत ने जेल भेजने का आदेश दिया। सरवटे पर आय से अधिक संपत्ति रखने और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करने के गंभीर आरोप हैं। बीते महीने आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की छापेमारी में करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति और बाघ की खाल बरामद हुई थी।


आलीशान रिसॉर्ट, होटल और करोड़ों की संपत्ति

EOW की 22 जुलाई 2025 को की गई छापेमारी में सरवटे के शंकर शाह नगर स्थित सरकारी आवास, भोपाल, सागर और मंडला के ठिकानों से करीब 12 करोड़ रुपये की संपत्ति, जमीनों के दस्तावेज, लाखों के जेवरात और महंगी विदेशी शराब बरामद हुई।
जांच में सामने आया कि सरवटे ने भोपाल के बाग मुगलिया में मकान, कान्हा में रिसॉर्ट, मंडला और बांधवगढ़ में होटल, मोचा गांव में जमीन और मकान समेत कई जगह संपत्ति बना रखी थी। इसके अलावा एनएच-30 पर ‘जायका’ नामक ढाबा और निर्माणाधीन 10 कमरों का रिसॉर्ट भी मिला।


बाघ की खाल से पूजा, मां भी गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान सरवटे के पैतृक घर से बाघ की खाल मिली, जिसे परिवारजन पूजा-पाठ में इस्तेमाल करते थे। इस मामले में वन विभाग ने सरवटे और उनकी मां सावित्री बाई के खिलाफ केस दर्ज किया। सावित्री बाई पहले ही गिरफ्तार हो चुकी हैं, जबकि सरवटे फरार थे।
शनिवार को अचानक अदालत में पेश होकर सरवटे ने जमानत याचिका दायर की, लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज कर उन्हें जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.