मेहनत और मेधा को सलाम! जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया ने किया सम्मानित.
लखनऊ। विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्तियों को जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा ‘प्रतिभा श्री सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन लोगों को दिया गया, जिन्होंने अपनी अद्वितीय प्रतिभा के बल पर प्रदेश और देश में अलग पहचान बनाई है। सम्मान समारोह लखनऊ स्थित अंतरराष्ट्रीय बोध शोध संस्थान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन लता फाउंडेशन एवं ब्लू टर्टल प्रोडक्शंस के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया ने सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पवन सिंह चौहान (एमएलसी, सीतापुर), भारतेंदु नाट्य अकादमी के चेयरमैन रति शंकर त्रिपाठी, विधायक गणेश चौहान (संतकबीरनगर), जस्टिस विश्वनाथ, जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनुराग सक्सेना, डॉ. पंकज खटवानी, एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी सूर्यकांत शुक्ल सहित कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में मात्र तीन माह में 51 पुस्तकें लिखने का रिकॉर्ड बनाने वाली डॉ. अनीता सहगल वसुंधरा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही महाराष्ट्र से सीए महेश गौर, पंजाब से सुरेंद्र अग्रवाल, मनमोहन मित्तल, सिमरन अग्रवाल, नेपाल काठमांडू से डी.आर. उपाध्यक्ष व मिलन गरुण, हरियाणा से जोगिंदर वर्मा सहित कई प्रतिभाओं को ‘प्रतिभा श्री सम्मान’ से नवाज़ा गया।
इस अवसर पर जेसीआई अध्यक्ष डॉ. अनुराग सक्सेना ने कहा कि “प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती, वह स्वयं अपनी पहचान बनाती है। ईश्वर हर व्यक्ति को प्रतिभा देता है, बस उसे पहचानकर निखारने की आवश्यकता है। देश की प्रतिभाओं को सम्मानित कर हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं।”