logo mp

ग्रेडिंग रिपोर्ट के नाम पर लूटा किसान, लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई.

0
Lokayukta police raid in Sagar catching warehouse officials taking bribe over farmers’ moong grading report

Farmers Cheated in the Name of Grading Report, Lokayukta Takes Major Action.

Special Correspondent, Sagar, MP Samwad.

Sagar district, Lokayukta police caught a warehouse assistant manager and his aide red-handed taking ₹1 lakh bribe for correcting moong grading reports and allowing stock entry. Farmers had complained of corruption in the process. Lokayukta registered a case under Prevention of Corruption Act and began further investigation.

MP संवाद, सागर जिले के केसली में लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार देर रात छापा मारते हुए सहायक प्रबंधक संतोष चौबे और उसके सहयोगी अजय सिंह घोषी को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। रिश्वत किसानों की मूंग की ग्रेडिंग रिपोर्ट सही करने और वेयरहाउस में माल रखवाने के एवज में ली जा रही थी।


सरपंच की शिकायत से खुला खेल

ग्राम पंचायत पड़रई बुजुर्ग के सरपंच दिनेश सिंह ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि किसानों की लगभग 371 क्विंटल मूंग की तुलाई हो चुकी थी। लेकिन जब इसे शिविका वेयरहाउस भेजा गया तो संचालक दिव्यांश तिवारी ने खराब ग्रेडिंग बताकर मूंग रखने से इनकार कर दिया।


2 लाख की माँग, 1 लाख में सौदा

किसान जब सहायक प्रबंधक संतोष चौबे के पास पहुँचे तो उसने अपने सहयोगी राजेश पांडे और संचालक दिव्यांश तिवारी के साथ मिलकर 2 लाख रुपए की रिश्वत माँगी। शिकायत के बाद लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन ने सत्यापन कराया। सत्यापन में आरोपियों ने 1 लाख रुपए लेकर काम करने की बात मान ली।


लोकायुक्त की जाल बिछाकर कार्रवाई

लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा ने गुरुवार रात विशेष टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। योजनाबद्ध तरीके से जैसे ही संतोष चौबे ने 1 लाख रुपए लिए और अपने साथी अजय सिंह घोषी को थमा दिए, टीम ने दबिश देकर दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया।


तीन आरोपी बने, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मामला दर्ज

इस मामले में शिविका वेयरहाउस संचालक दिव्यांश तिवारी को भी आरोपी बनाया गया है। कार्रवाई में लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन, कमल सिंह उईके और रंजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। फिलहाल तीनों आरोपियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.