logo mp

कानून की डिग्री पर दाग: LLB परीक्षा में नकल का वायरल वीडियो.

0
Students caught cheating in LLB exam at Rewa TD College, viral video sparks controversy on legal education standards – mpsamwad.com

Stain on Law Degree: Cheating in LLB Exam Goes Viral.

Special Correspondent, Rewa, MP Samwad.

A shocking video from Rewa’s TD College exposes mass cheating during the LLB exam. Students openly used books and discussions while writing answers. The viral footage raises serious questions on legal education standards. Officials blame the university’s negligence, leaving law aspirants’ credibility under severe doubt.

MP संवाद, रीवा जिले की त्योंथर तहसील अंतर्गत टीडी महाविद्यालय, चाकघाट में आयोजित एलएलबी (LLB) परीक्षा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्र-छात्राएं खुलेआम किताबें खोलकर नकल करते और आपस में बातचीत कर उत्तर लिखते हुए नजर आ रहे हैं।

कानून पढ़ने वाले ही उड़ा रहे कानून की धज्जियां

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कानून की पढ़ाई करने वाले ही नियम तोड़ने में लगे हैं। सवाल यह उठता है कि जब भविष्य में यही छात्र-छात्राएं अदालत में सत्य और न्याय की लड़ाई लड़ेंगे तो उनकी योग्यता और ईमानदारी पर कैसे भरोसा किया जा सकेगा?

जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ता विश्वविद्यालय प्रशासन

इस मामले पर अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा आर.पी. सिंह का कहना है कि परीक्षाओं की जिम्मेदारी पूरी तरह विश्वविद्यालय की होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय कभी भी परीक्षा की सूचना विभाग को नहीं देता और नकल रोकने के लिए विभाग के लोगों को पैनल में शामिल नहीं करता।

विश्वविद्यालय पर गंभीर सवाल

आर.पी. सिंह के अनुसार, कई बार पत्राचार के बावजूद विश्वविद्यालय ने नकल रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उनका मानना है कि यदि विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा विभाग मिलकर कार्यवाही करें तो नकल पर अंकुश लगाया जा सकता है, लेकिन वर्तमान में विश्वविद्यालय जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.