logo mp

कुठला पुलिस की कार्यवाही, अवैध शस्त्र के साथ दो गिरफ्तार.

0

Kuthla police’s action, two arrested with illegal weapons.

मनमोहन नायक
कटनी
। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शस्त्रों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था । भ्रमण दौरान सहायक उप निरीक्षक जगदीश तिवारी को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मीराधाम कालोनी कुठला में एक लड़का हाथ में चाकूनुमा बका लेकर आने जाने वाले राहगीरो को डरा धमका रहा है जो मुखबिर सूचना से थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे द्वारा तत्काल सहायक उप निरीक्षक जगदीश तिवारी तिवारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जो मौके पर हम राह स्टाफ के घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे नाम पता पूंछने पर अपना नाम दिनेश यादव पिता हीरालाल यादव उम्र 19 वर्ष निवासी एफ.सी.आई. गेट के सामने पुरैनी कुठला का होना बताया। संदेही दिनेश यादव के कब्जे से एक धारदार नुकीला चाकू मौके पर जप्त किया गया । आरोपी का अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट,188 आईपीसी के तहत का पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया इसी तरह प्र.आर. नरेन्द्र पटेल को को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एफ.सी.आई. गोदाम के पीछे थाना कुठला में एक लड़का हाथ में चाकू लेकर आने जाने वाले राहगीरो को डरा धमका रहा है जो मौके पर हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे नाम पता पूंछने पर अपना नाम अभिलाष पटेल पिता बद्री प्रसाद पटेल उम्र 18 वर्ष निवासी पार्षद लक्ष्मी बाई के घर के सामने पुरैनी थाना कुठला का होना बताया। संदेही अभिलाष पटेल के कब्जे से एक धारदार नुकीला चाकू मौके पर जप्त किया गया । आरोपी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना पाये जाने पर धारा 188 भा.द.वि. एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत का पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया

वर्तमान परिपेक्ष में युवा पीढी में उक्त प्रकार के अपराध की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही हैं, एवं सोशल मिडिया में भी युवा पीढियों द्वारा जानकारी के आभाव में आपराधिक प्रवृत्ति की पोस्ट साझा की जाती है। जिससे किसी बडी वारदातो के घटित होने की पूर्ण संभावना बनी रहती है। इस ओर युवा पीढियों व उनके परिजनो को ध्यान देने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.