logo mp

भ्रष्टाचार और बदहाली से त्रस्त कुम्हारी के ग्रामीण, अबकी बार चक्का जाम की चेतावनी.

0
Villagers protest in Kumhari Damoh over corruption, land encroachment, and poor facilities with ultimatum to Collector

Villagers of Kumhari, distressed by corruption and neglect, warn of road blockade this time.

Chandan Singh Lodhi, Special Correspondent, Hatta/Damoh, MP Samwad.

Villagers of Kumhari in Damoh district staged a strong protest against corruption, land encroachment, poor infrastructure, and lack of basic facilities. They submitted a memorandum to the Collector with a 15-day ultimatum. Villagers warned that if action is not taken, they will launch a road blockade protest.

MP संवाद, दमोह। हटा ब्लॉक के कुम्हारी क्षेत्र में ग्रामीणों ने अपनी स्थानीय समस्याओं और जनहित के मुद्दों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। आदिवासियों की जमीन पर दबंगों के कब्ज़े, गांवों में बुनियादी सुविधाओं की कमी और पंचायतों में भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने दमोह कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।


आदिवासी जमीन पर दबंगों का कब्ज़ा

ग्रामीणों का कहना है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आदिवासियों को जमीन और पट्टे दिए गए थे, लेकिन इमालिया और कुलुवा गांव के दबंगों ने इन जमीनों पर कब्ज़ा कर लिया है। उन्होंने मांग की कि कब्ज़ा हटवाकर जमीन पुनः आदिवासियों को सौंपी जाए।


सड़क, पानी और बिजली की बदहाल स्थिति

कुम्हारी क्षेत्र के कई गांव आज़ादी के बाद से अब तक सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं। चीलघाट, टपरिया, पड़री, घुघरा और मगरा जैसे गांव सड़क के लिए तरस रहे हैं। वहीं क्षेत्र में पेयजल संकट, बिजली की समस्या और जर्जर स्कूल भवनों ने ग्रामीणों का जीवन मुश्किल बना दिया है।


15 दिन का अल्टीमेटम, चक्का जाम की चेतावनी

ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए 15 दिन के भीतर समस्याओं के समाधान की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्यवाही नहीं हुई तो वे बड़े पैमाने पर चक्का जाम करेंगे। इस दौरान देवकीनंद लोधी, चित्तर, कन्हैया आदिवासी, बलिराम चौधरी, लंबे ठाकुर, दीनदयाल पटेल, केशव साहू और चंदन सिंह लोधी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.